RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023 Shift 1

RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023 (Shift 1): RPSC के द्वारा आरपीएससी राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड फोर्थ के लिए स्वायत शासन विभाग के द्वारा परीक्षा का आयोजन 14 मई को प्रथम पारी में दोपहर 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक किया गया है वहीं द्वितीय पारी में परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक किया गया।

यह एग्जाम अजमेर अलवर भरतपुर बीकानेर हनुमानगढ़ जयपुर जोधपुर कोटा श्रीगंगानगर टोंक उदयपुर जिला मुख्यालयों पर किया गया है।

Exam PostRevenue Officer Grade – II & Executive Officer Grade -IV
Exam OrganiserRPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date 14/05/2023
ShiftShift 1 (Morning Shift)
Total Questions120

RPSC RO & EO Answer Key 14 May 2023

Q1. चित्तौड़ के आस-पास के क्षेत्र को ______ जनपद के रूप में जाना जाता था।

(a) मालव

(b) बैराठ

(c) अवंति

(d) शिवि

Answer: D

Q2. गुहिल वंश में किसने कैलाशपुरी में एकलिंगजी (लकुलीश) का मंदिर बनवाया था?

(a) महाराणा कुम्भा

(b) राणा हम्मीर

(c) रतनसिंह

(d) बप्पा रावल

Answer: D

Q3. निम्नलिखित राठौड़ वंश के राजाओं में से किसने साहस और कूटनीति के माध्यम से, मंडोर पर कब्जा कर लिया और उसे अपनी राजधानी बनाया?

(a) राव चंद्रसेन

(b) राणा हम्मीर

(c) राव धुंडा

(d) राव मालदेव

Answer: C

Q4. निम्नलिखित में से कौन मत्स्य की यन्नधानी थी, जिसका उल्लेख महाभारत में एक राज्य के रूप में किया गया है, जो जयपुर, अलवर और भरतपुर के कुछ हिस्सों तक फैला हुआ था?

(a) काम्पिल्य

(b) विराटनगर

(c) कुरुक्षेत्र

(d) हस्तिनापुर

Answer: B

Q5. 1870 में, ______ ने बूँदी में जयपुर और इंद्रगढ़ से एक पुरापाषाण हाथ कुल्हाड़ी (hand-axe) की खोज की।

(a) सी. ए. हैकेट

(b) बी.एन. मिश्रा

(c) आर.सी. अग्रवाल

(d) ए. जी. जॉन्स

Answer: A

Q6. सीकर जिले के नीम का थाना में कांतली नदी के उद्गम पर खोजा गया ताम्र संस्कृति का महत्त्वपूर्ण स्थल कौन-सा है?

(a) कालीबंगा

(b) गिलुंड

(c) गणेश्वर

(d) आहड़

Answer: C

Q7. राजस्थान में मचर, बिछियों और लालार क्या तात्पर्य है?

(a) संगीत वाद्ययंत्र

(b) लोक नृत्य

(c) लोक नाटक

(d) लोक गीत

Answer: D

Q8. डॉ. ग्रियर्सन ने अपनी पुस्तक “लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया” में राजस्थानी बोलियों को ______ मुख्य समूहों में विभाजित किया है?

(a) नौ

(b) तीन

(c) पाँच

(d) सात

Answer: C

Q9. निम्नलिखित में से किस प्रकार के काव्य ग्रन्थों में हमें एक राजा की महानता, उसकी विजयों, युद्धों, शौर्य का वर्णन मिलता है?

(a) वेली

(b) मरस्य

(c) रासो

(d) विगत

Answer: C

Q10. निरंजनी संप्रदाय की स्थापना किसने की?

(a) पीपा

(b) लालदास

(c) हरिदास

(d) मावजी

Answer: C

Q11. स्थान, स्थापत्य और उपयोगिता के आधार पर किस प्रकार के दुर्ग, जल से घिरे हुए हैं?

 (a) सैन्य दुर्ग

(b) गिरि दुर्ग

(c) औदुक दुर्ग

(d) ऐरण दुर्ग

Answer: C

Q12. आभानेरी में स्थित हर्षदमाता मंदिर किस शैली में बना है?

(a) खंबों

(b) पंचायतन

(c) किरत कूप

(d) गुर्जर प्रतिहार

Answer: D

Q13. राजस्थान में विवाह से पहले दूल्हे को रिश्तेदारों द्वारा आमंत्रित किया जाता है और लौटते समय ______ से संबंधित गीत गाया जाता है।

(a) जाला

(b) बन्ना बन्नी

(c) बिंदोला

(d) घोड़ी

Answer: C

Q14. अल्लाह जिलाई बाई की लोकप्रियता का कारण क्या है?

(a) रावण हत्था

(b) मांड गायन

(c) लोक नृत्य

(d) कुर्जा गायन

Answer: B

Q15. 23 नवम्बर, 1931 को किसने भरतपुर में व्यापक किसान विरोध का आयोजन किया और जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी से लघु किसान आंदोलन समाप्त हुआ?

(a) जयनारायण व्यास

(b) नाथूराम शर्मा

(c) भोजी लंबरदार

(d) कुंभाराम आर्य

Answer: C

Q16. दरगाह जिसे अब्दुल्ला पीर के नाम से जाना जाता है, बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल रसूल का लोकप्रिय मकबरा किस शहर में स्थित है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) अलवर

(c) बाड़मेर

(d) झालावाड़

Answer: A

Q17. निम्नलिखित में से किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?

(a) दादूदयाल

(b) जसनाथजी

(c) मीराबाई

(d) जांभोजी

Answer: A

Q18. गणगौर के अवसर पर होली की राख से बने केक (पिंडिया) की ______ के अंकुरों के साथ पूजा की जाती है।

(a) मकई

(b) चावल

(c) बाजरा

(8) जौ

Answer: D

Q19. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहने जाने वाले आभूषण को ______ कहा जाता है।

(a) बोगली

(b) कर्णफूल

(c) मोकडी

(d) तिमणियां

Answer: D

Q20. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतह के थोड़े से बहाव के बाद रेत में गायब हो जाती है?

(a) काकनी

(b) बनास

(c) काली

(d) लूनी

Answer: A

Leave a Comment

x