Rajasthan Current Affairs MCQ 6 May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 6 May 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 6 May 2023

Q1. राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

(a) अनंत सिंह नरूका

(b) महेश द्विवेदी

(c) विक्की सैनी

(d) अवनि लेखरा

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 5 May 2023

Q2. एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता है?

(a) नरपत सिंह राजपुरोहित

(b) पूजा बिश्नोई

(c) सुंदर गुर्जर

(d) नरपत सिंह लंबोर

Answer: D

सादुलपुर (चूरु) के गांव लंबोर बड़ी निवासी खिलाड़ी नरपत सिंह ने पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैमर थ्रो इवेंट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

ताशकंद के उज्बेकिस्तान में 27 से 30 अप्रेल तक आयोजित पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नरपत सिंह ने हैमर थ्रो में 67, 27 मीटर थ्रो कर कांस्य पदक जीता है।

Q3. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने ‘ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023 का उद्घाटन कहाँ किया है?

(a) जयपुर

(b) राजसमंद

(c) कोटा

(d) जोधपुर

Answer: B

राजसमंद में स्टोन इंडस्ट्री से संबंधित संबधित नई तकनीकी जानकारी उद्यमियों को देने के लिए ''ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम- 2023'' 'जीएसटीएफ' का विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने उद्घाटन किया।

Q4. राज्य की किस झील पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया जाएगा?

(a) आनासागर झील, अजमेर

(b) मानसागर झील, जयपुर

(c) फतेह सागर झील, उदयपुर

(d) (a) व (b) दोनों

Answer: D

राजस्थान में सस्ती बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए अब पानी में भी सोलर प्लांट लगेंगे। 
प्लांट बांध, तालाब और झीलों में लगाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट जयपुर में मानसागर या फिर अजमेर के आनासागर, फायसागर में लगाया जाएगा। वहीं, बड़े प्रोजेक्ट के लिए बीसलपुर और माही बांध को चिन्हित किया गया है। 

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन) की टीम ने बांध, झीलों का जायजा भी लिया है। खास यह है कि इसके जरिए बांध, तालाब और झीलों से पानी का वाष्पीकरण 65 से 70 प्रतिशत तक कम होगा और जमीन की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा बिजली बनेगी।

Q5. हाल ही में विमोचित पुस्तक ’ग्रामीण पर्यटन अवधारणा विकास एवं परिदृश्य’ के लेखक कौन है?

(a) माधव हाड़ा

(b) डॉ. मधु जैन

(c) कलराज मिश्र

(d) पन्नालाल मेघवाल

Answer: B

डॉ. मधु जैन द्वारा रचित पुस्तक ग्रामीण पर्यटन अवधारणा विकास एवं परिदृश्य में ग्रामीण क्षेत्र में नैसर्गिक सौंदर्य रहन सहन, खानपान, सभ्यता, संस्कृति, लोक कला, नृत्य, संगीत, ऐतिहासिक स्मारक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों की विवेचना की गई है।

Leave a Comment

x