WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 4 May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 4 May 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 4 May 2023

Q1. देश का सबसे ऊँचा 24 मंजिला IPD टॉवर के वास्तुकार कौन हैं?

(a) नरेश कुमावत

(b) भारती कुल्हारी

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) अनूप बरतरिया

Answer: D

मेडिकल टावर का डिजाइन तैयार करने वाले अनूप बरतरिया ने बताया कि यह देश का सबसे ऊंचा टावर होगा। यहां राज्य सरकार द्वारा विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 24 मंजिला मेडिकल टावर की कुल ऊंचाई 115.5 मीटर होगी।

Q2. किस जिला प्रशासन द्वारा निजी विद्यालयों में ‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’ अभियान की शुरुआत की है?

(a) बूँदी

(b) अजमेर

(c) डूंगरपुर

(d) जैसलमेर

Answer: B

राजस्थान के अजमेर जिला पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा 'चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को विभिन्न जानकारियां देते हुए गुड टच बैड टच और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली हरकतों को लेकर जानकारी दी जाएगी।

Q3. जयपुर की लाइफलाइन ‘द्रव्यवती नदी’ के प्रदूषण के लिए NGT ने राज्य सरकार पर कितना जुर्माना लगाया है?

(a) 100 करोड़

(b) 200 करोड़

(c) 50 करोड़

(d) 10 करोड़

Answer: A

प्रदेश की नदियाें और जल स्रोतों में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। एनजीटी ने हाल ही में द्रव्यवती नदी में रोजाना बह रहे 23 एमएलडी सीवर को लेकर प्रदेश सरकार पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal-NGT)

  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal-NGT) की स्थापना 18 अक्तूबर 2010 को एनजीटी अधिनियम, 2010 के तहत पर्यावरण संरक्षण, वन संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों सहित पर्यावरण से संबंधित किसी भी कानूनी अधिकार के प्रवर्तन, दुष्प्रभावित व्यक्ति अथवा संपत्ति के लिये अनुतोष और क्षतिपूर्ति प्रदान करने एवं इससे जुडे़ हुए मामलों के प्रभावशाली और त्वरित निपटारे के लिये की गई थी।

Q4. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब पहला बच्चा होने के साथ दूसरा बच्चा (लड़की होने पर) कितनी प्रसूता की राशि दी जाएगी?

(a) 6000

(b) 4000

(c) 5000

(d) 8000

Answer: C

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब दूसरा बच्चा होने पर भी लाभ मिलेगा। पहला बच्चा होने पर 5 हजार रुपये और दूसरे बच्चा बालिका होने पर पांच हजार रुपये मिलेंगे। यानि दूसरा बच्चा बालिका होगी तो ही अतिरिक्त लाभ मिलेगा। योजना में यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि जन्म के समय लिंगानुपात में बढ़ोतरी हो और बालिका भ्रूण हत्या पर रोक लग सके।

Q5. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किस संस्थान को खारे पानी को पेयजल में बदलने हेतु टेक्नो कॉमिर्शियल प्रोजेक्ट सौंपा गया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) MNIT, जयपुर

(d) DRDO, जोधपुर

Answer: A

आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने एक तकनीक का पता लगाया है जिसके तहत इन्फ्रा रेड थर्मल इमेजिंग से ब्वाइलिंग और कंडेनसेशन हीट ट्रांस्फर की माप की जा सकती है। इसकी एक बड़ी विशेषता यह है कि इस रिसर्च से खारे पानी को पेयजल में बदलने का डीसैलिनेशन सिस्टम कई तरह से कारगर होगा। साथ ही उद्योग जगत में मल्टी-इलेक्ट्रोड सेंसर सिस्टम के कई उपयोग हैं। 

आईआईटी जोधपुर के मुताबिक इस शोध का खास मकसद मल्टीफेज फ्लो में फ्लुइड फ्लो और टेम्परेचर डिस्ट्रिब्यूशन की परिकल्पना और ब्वाइलिंग और कंडेनसेशन के दौरान हीट ट्रांस्फर की दर और हीट ट्रांस्फर कोफिसियंट को मापना था।

Q6. बीएसएल(BSL) लिमिटेड ने कहां अपनी पहली कॉटन स्पिनिंग यूनिट शुरू की हैं?

(a) बूँदी

(b) कोटा

(c) भीलवाड़ा

(d) जोधपुर

Answer: C

कपड़ा निर्माता बीएसएल लिमिटेड ने हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा में 150 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी पहली कपास कताई इकाई शुरू की है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!