Rajasthan Current Affairs MCQ 3 May 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023
Rajasthan Current Affairs MCQ 3 May 2023
Q1. राजस्थान का पहला विज्ञान केन्द्र और तारामण्डल का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भीलवाड़ा
Answer: A
राजस्थान के कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामण्डल का निर्माण किया जाएगा। यह विश्व के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान केंद्रों और तारामण्डलों में से एक होगा। इसके निर्माण पर 35 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके लिए नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स (एनसीएसएम) और राजस्थान सरकार के विज्ञान-तकनीकी विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साइंस सेंटर के निर्माण पर 22.5 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इसमें से 9.58 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 12.67 करोड़ रुपये का योगदान राजस्थान सरकार देगी।
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 2 May 2023
Q2. ’ग्लोबल बिजनेस एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2023′ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) पवन जांगिड़
(b) सौरभ सक्सेना
(c) प्रतीक पाराशर
(d) कृति भारती
Answer: B
राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एवं मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ सक्सेना को जयपुर में विशेष कार्यक्रम में ग्लोबल बिजनेस एंटरप्रेन्योर अवार्ड-2023 व एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया।
Q3. ’राजस्थान स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023′ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
Answer: B
Q4. राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2023 का आयोजन कहाँ हुआ है?
(a) बाडमेर
(b) जैसलमेर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Answer: D
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा उदयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला- 2023 का शुभारंभ जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, राजस्थान जनजाति परामर्श दात्री समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्डया व वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची के आतिथ्य में हुआ।
स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त, स्वावलम्बी बनाने का कार्यक्रम है और महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। महिलाएं समूह के माध्यम से विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को अपनाते हुए अपनी आजीविका को बढाते हुए अपनी आय अर्जित करें।
Q5. ’अमृतसर- भटिंडा- जामनगर एक्सप्रेस- वे’ पर राज्य के कौन-से जिलों में 11 सौर ऊर्जा प्लांट विकसित किए जाएँगे?
(a) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(b) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर
(c) हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर
(d) नागौर, जोधपुर, अजमेर
Answer: C
अमृतसर-बठिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे पर राज्य में तीन जिलोंहनुमानगढ़, बीकानेर और जोधपुर के कुल छह स्थानों पर 11 सौर उर्जा संयंत्र विकसित किये जायेंगे।
इसके लिए जोधपुर वितरण निगम लि. एवं नेशनल हाइवेज लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है।
कुल 27.43 मेगावॉट क्षमता के ये उर्जा संयंत्र सौर कृषि आजीविका योजना (पीएम कुसुम) के तहत लगाए जायेंगे। ये संयंत्र हनुमानगढ़ जिले के कोल्हा गांव, बीकानेर जिले के मलकीसर-गोपल्यान रोड,नौरंगदेसर एवं रासीसर गांव तथा जोधपुर जिले के भीकमकोर गांव में लगेंगे।
Q6. पीएम श्री योजना में राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक सरकारी विद्यालयों चयन किया गया है?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
Answer: D
देश में सबसे अधिक राजस्थान के 402 सरकारी विद्यालयों का हुआ पीएम श्री योजना में चयन हुआ है। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पीएम श्री स्कूल योजना का शुभारंभ 28 अप्रैल 2023 को हुआ। जिस में सर्वाधिक जयपुर जिले के 28 सरकारी विद्यालय शामिल है। सभी चयनित सरकारी स्कूलों को मिलेगी दो-दो करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।