Rajasthan Current Affairs MCQ 27 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 27 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 27 April 2023

Q1. राजस्थान में कहाँ नई लेपर्ड सफारी शुरू की जानी प्रस्तावित है?

(a) झालाना, जयपुर

(b) मायला बाग, जयपुर

(c) आमागढ़, जयपुर

(d) सुमेरपुर, पाली

Answer: B

लेपर्ड सफारी

  • झालाना – जयपुर
  • नाहरगढ़- जयपुर
  • आमागढ़– जयपुर
  • प्रस्तावित – मायला बाग, जयपुर

Q2. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी जल निकायों की पहली गणना रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सत्य है/हैं?

(a) इसमें देश के 24,24,540 जल स्रोतों की गणना की गई हैं।

(b) रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कुल 16939 जल स्रोत हैं।

(c) के 98.9% (16750) जल स्रोत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

जल निकायों की पहली गणना में देश भर में कुल 24,24,540 जल निकायों की गणना की गई, जिसमें पश्चिम बंगाल सबसे अधिक (7.47 लाख) और सिक्किम सबसे कम (134) है।

  • पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक तालाब और जलाशय हैं।
  • पश्चिम बंगाल में जल निकायों के मामले में शीर्ष ज़िला दक्षिण 24 परगना है।
  • आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक टैंक हैं।
  • तमिलनाडु में सबसे अधिक झीलें हैं।
  • महाराष्ट्र जल संरक्षण योजनाओं में अव्वल है।

Q3. केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘आदर्श शहरी सुधार कार्यक्रम’  के तहत राजस्थान देश में कौन-से स्थान पर है?

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) चौथे

(d) तीसरे

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 25 April 2023

Q4. देश का पहला 700 मेगावॉट का यूरेनियम फ्यूल बंडल कहाँ बनाया गया है?

(a) रामगढ़, जैसलमेर

(b) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

(c) भड़ला, जोधपुर

(d) छबड़ा, बाराँ

Answer: B

  • रावतभाटा न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स में बने 700 मेगावाट का पहला यूरेनियम फ्यूल बंडल को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के सीएमडी बीसी पाठक काे सौंपा। यूरेनियम फ्यूल बंडल के पेलेट्स बनाने का काम हैदराबाद से किया गया है जबकि फ्यूल बंडल का फ्रेब्रिकेशन यहीं किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी समय-समय पर इसकी निगरानी रखेगी। साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इसकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी।
  • चित्तौड़गढ़ के लिए गर्व की बात है कि देश के छह निर्माणाधीन 700 मेगावाट के क्षमता के परमाणु रिएक्टर और भविष्य में प्रस्तावित दस परमाणु रिएक्टर 700-700 मेगा वाट क्षमता के न्यूक्लियर रिएक्टरों को रावतभाटा से यूरेनियम फ्यूल बंडल की आपूर्ति की जाएगी। रावतभाटा में नेचुरल यूरेनियम का उपयोग होगा और इसी से यूरेनियम फ्यूल बंडल बनेंगे। निर्माणाधीन में रावतभाटा के दो, गुजरात काकरापार के दो और हिसार के दो परमाणु रिएक्टर शामिल हैं।

Q5. 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर प्रधानमंत्री कहाँ आएँगे?

(a) जोधपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

Q6. जयपुर में स्थित परशुराम शक्ति पीठ का लोकार्पण कब किया जाएगा?

(a) 10 मई, 2023

(b) 10 सितंबर, 2023

(c) 10 जून, 2023

(d) 10 जुलाई, 2023

Answer: B

विप्र फाउंडेशन के जयपुर में नवनिर्मित छह मंजिला भवन परशुराम शक्ति पीठ का 10 सितंबर, 2023 को लोकार्पण होगा। इस अवसर पर एक विराट शक्ति सम्मेलन भी होगा, जिसमें देशभर से लाखों विप्रजन जुटेंगे। 

Q7. हाल ही में स्वायत शासन विभाग द्वारा नई नगरपालिकाओं के गठन अधिसूचना जारी की है?

(a) 8

(b) 10

(c) 19

(d) 7

Answer: B

राजस्थान सरकार ने 10 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है। साथ ही फतेहपुर नगर पालिका को क्रमोन्नत कर नगर परिषद बनाया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इन नगरपालिकाओं की घोषणा की थी।


Rajasthan Current Affairs MCQ 26 April 2023

Q1. देश का पहला टाइगर रिज़र्व कौन-सा है, जहाँ भालुओं को ट्रांसलोकेट कर बसाया है?

(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

(c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

(d) कुंभलगढ़ टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

Answer: B

Q2. मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत कहाँ से की है?

(a) पाल, जोधपुर

(b) दहमी कलां, जयपुर

(c) महापुरा, जयपुर

(d) आमेर, जयपुर

Answer: C

Q3. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को उत्तर- पश्चिम रेलवे का चौथा ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया है?

(a) जोधपुर रेलवे स्टेशन

(b) मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन

(c) जयपुर रेलवे स्टेशन

(d) गाँधीनगर रेलवे स्टेशन

Answer: D

Q4. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा शास्त्रीय संगीत समारोह ‘श्रुति अमृत’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 26 व 27 अप्रैल, 2023

(b) 29 व 30 अप्रैल, 2023

(c) 1 व 2 मई, 2023

(d) 4 व 5 मई, 2023

Answer: B

Q5. राजस्थान में G-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(C) बीकानेर

(d) उदयपुर

Answer: A

Leave a Comment

x