Rajasthan Current Affairs MCQ 25 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 25 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 25 April 2023

Q1. राजस्थान में देश के नक्शे के आकार का पहला द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर कहाँ बनाया जाएगा?

(a) भीलवाड़ा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) झुंझुनूँ

Answer: D

झुंझुनूं शहर से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर कालेरा का बास में द्वादश ज्योतिर्लिंग (Dwadash Jyotirlinga) मंदिर बनाया जाएगा I देश में अपनी तरह का यह अनोखा मंदिर बनेगा I

Q2. विश्व पृथ्वी दिवस पर राजस्थान वन विभाग द्वारा कितने नये कन्ज़र्वेशन रिज़र्व घोषित किये हैं?

(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 5

Answer: C

पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी।

इस साल का थीम है “इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट” (Invest In Our Planet). इसके साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस का यह 53वां आयोजन थाI

3 नये कन्ज़र्वेशन रिज़र्व घोषित

  • सोरसन – बारां
  • हमीरगढ़ – भीलवाड़ा
  • खीचन – जोधपुर

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 21 April 2023

Q3. भारतीय वायुसेना का प्रतिष्ठित गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?

(a) विंग कमांडर दीपिका मिश्रा

(b) फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़

(c) फ्लाइंग ऑफिसर कृतिका कुलहरि

(d) कैप्टन शिवा चौहान

Answer: A

कोटा की विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वायु सेना मेडल (गैलंट्री) पुरस्कार से सम्मानित गया है। दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी है।

Q4. हाल ही में ‘राज मत्स्य योजना पोर्टल’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

(a) अशोक गहलोत

(b) हेमाराम चौधरी

(c) लालचंद कटारिया

(d) बुलाकीदास कल्ला

Answer: C

21 अप्रैल, 2023 को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कृषि पंत भवन में राज मत्स्य योजना पोर्टल का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान घर बैठे विभागीय योजनाओं के लिए स्वयं के एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, साथ ही आवेदन प्रगति के बारे में भी पोर्टल के माध्यम  से जानकारी ले पाएंगे।

Q5. पुलिस विभाग द्वारा जिलेवार क्राइम रिकॉर्ड रैंकिंग में कौन-सा जिला पहले स्थान पर है?

(a) उदयपुर

(b) अजमेर

(c) भीलवाडा

(d) जैसलमेर

Answer: C

राजस्थान में एक साल के दौरान पुलिस थानों में दर्ज मामलों के आधार पर पुलिस मुख्यालय की ओर से आंकड़ों का विश्लेषण कर जिलेवार क्राइम रेकॉर्ड रैंकिंग जारी की गई है। जिन जिलों के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई, उनमें भीलवाड़ा पहले नम्बर पर है, जबकि उदयपुर व अजमेर दूसरे नम्बर पर

Q6. देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) रिषभ मित्रा

(b) शिवा चौहान

(c) जतिन जोशी

(d) अनिकेत चौधरी

Answer: A

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने देहरादून में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से शिकस्त दी।  

Leave a Comment

x