Rajasthan Current Affairs MCQ 21 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 April 2023

Q1. जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने किसे राज्य का पहला चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर (CSO) नियुक्त किया है?

(a) उमेश मिश्रा

(b) भविष्य सोनी

(c) मेघराज सिंह

(d) मधुकर गुप्ता

Answer: B

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। इसकी पहली प्रबंध निदेशक IPS स्मिता श्रीवास्तव को बनाया गया था।

JCTSL CMD: AJITABH SHARMA

Q2. आगामी विधानसभा चुनाव में वोटिंग हेतु EVM मशीन के किस अपग्रेटेड वर्जन का उपयोग होगा?

(a) एम-2 EVM

(b) एम-5 EVM

(c) एम-3 EVM

(d) एम-4 EVM

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 19 April 2023

Q3. राजस्थान परिवहन निगम के किस बस चालक को राष्ट्रीय स्तर पर ‘हीरोज ऑन द रोड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) विष्णु कुमार शर्मा

(b) भवानी सिंह शेखावत

(c) हरिसिंह गोदारा

(d) सियाराम चौधरी

Answer: D

'हीरोज ऑन द रोड सम्मान' के लिए देशभर से 42 ड्राइवर्स को चुना गया जिन्होंने अपने सेवा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और दुर्घटना नहीं की और लगातार बस के यात्रियों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाया हैं।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के ड्राइवर सियाराम चौधरी को हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सियाराम चौधरी ने पिछले 34 साल से आरएसआरटीसी में बस चालक की सेवाएं दे रहे हैं। सियाराम चौधरी ने अपनी सेवा के दौरान पूर्ण रूप से दुर्घटना मुक्त सेवाएं प्रदान की है।

Q4. हाल ही में 1500 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान का दूसरा ग्लास प्लांट कहाँ लगाया जायेगा?

(a) सोनियाणा

(b) बालोतरा

(c) झालाना

(d) फलोदी

Answer: A

भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ के बीच सोनियाणा में प्रदेश का दूसरा ग्लास प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्लांट से ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री के लिए ग्लास, ट्रेन, हवाई जहाज व अन्य में काम आने वाले ग्लास बनेंगे।

Q5. ’राजस्थान हस्तशिल्प कलाएँ’ पुस्तक का विमोचन किया गया है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) फतेह सिंह भाटी

(b) विश्वामित्र दाधीच

(c) पन्नालाल मेघवाल

(d) डॉ. देवस्वरूप

Answer: C

राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक पन्नालाल मेघवाल ने अपनी पुस्तक 'राजस्थान हस्तशिल्प कलाएं' एवं उसका अंग्रेजी अनुवाद 'दी हैंडीक्राफ्ट्स ऑफ राजस्थान' की प्रथम प्रतियां भेंट की।

राजस्थान हस्तशिल्प कलाएं' एवं उसके अनुवाद 'द हैंडीक्राफ्ट्स ऑफ राजस्थान' पुस्तक में राजस्थान की परंपरागत हस्तशिल्प कलाओं के बारे में शोध परक जानकारियां शामिल की गई हैं।

Q6. रियल टाइम एयरपॉल्यूशन रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों की सूची में राजस्थान के कितने शहर शामिल हैं?

(a) 10

(b) 13

(c) 8

(d) 5

Answer: C

रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में राजस्थान के टोंक, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर तथा भिवाड़ी शामिल हैं। 

सूची में राजस्थान के 8 शहर शामिल हैं।

Leave a Comment

x