Rajasthan Current Affairs MCQ 19 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 19 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 19 April 2023

Q1. वन विभाग द्वारा ‘पक्षी दर्शन कार्यक्रम’ का आयोजन किस नदी पर किया गया है?

(a) चंबल नदी, कोटा

(b) बाण्डी नदी, अजमेर

(c) कोठारी नदी, भीलवाड़ा

(d) बनास नदी, राजसमंद

Answer: B

वन विभाग द्वारा ‘पक्षी दर्शन कार्यक्रम’ का आयोजन बाण्डी नदी पर किया गया है। इस कार्यशाला को राजस्थान जैव विविधता बोर्ड, वन विभाग, पर्यावरण विज्ञान विभाग महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय तथा बर्ड कन्जर्वेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं।

Q2. राजस्‍थान के किस विभाग द्वारा पूरा काम ‘ई-फाइलिंग’ के माध्यम से किया जा रहा है?

(a) राजस्व विभाग

(b) पंचायती राज विभाग

(c) सहकारिता विभाग

(d) शांति एवं अहिंसा विभाग

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 18 April 2023

Q3. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कब से किया जाएगा?

(a) 23 अगस्त, 2023

(b) 15 सितंबर, 2023

(c) 23 जून, 2023

(d) 23 जुलाई, 2023

Answer: C

राजस्थान में 23 जून, 2023 से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 130 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। 

Q4. डॉ. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार योजना-2023 के बारे में सत्य कथन है-

(a) इसके अंतर्गत मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान को 1 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

(b) सुनीता छाबड़ा (जयपुर) को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

(c) हरीलाल बैरवा (सवाई माधोपुर) को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

(d) अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार से 9 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

(e) उपर्युक्त सभी

Answer: E

Q5. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस’ कितनी रखी है?

(a) 500 रुपये या 300 रुपये

(b) 600 रुपये या 400 रुपये

(c) 600 रुपये या 500 रुपये

(d) 450 रुपये या 250 रुपये

Answer: B

वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 600 और 400 रुपए शुल्क निर्धारित किए गए है, प्रदेश के युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना पड़ेगा। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।

राज्य सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित कर दिया है। 

Leave a Comment

x