WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से

राजस्थान में 23 जून,2023 से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 130 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्य बिन्दु

  • राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साथ किया है।
  • इसके लिए शीघ्र ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खेल दिवस 29 अगस्त 2023 को राज्य स्तरीय  प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी- खो-खो महिला वर्ग,  शूटिंग बाल पुरुष वर्ग, टेनिस बाल, क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल, रस्साकशी महिला वर्ग, फुटबाल पुरुष वर्ग, बालीबाल एथलेटिक्स ( 100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
  • खेलों से राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खेलों का वातावरण तैयार कर प्रदेशवासियों को खेलों से जोड़कर मैदान तक लाना है। साथ ही शारीरिक व मानसिक तनाव से दूर कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
  • उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने बजट 2023-2024 में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा की थी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!