Rajasthan Current Affairs MCQ 18 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 18 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 18 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 18 April 2023

Q1. हाल ही में राजस्थान की किस महिला ने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड-2023 का खिताब अपने नाम किया है?

(a) सरोज गढ़वाल

(b) नंदिनी गुप्ता

(c) रूबल शेखावत

(d) शिवा चौहान

Answer: B

नंदिनी गुप्ता ने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता जो कि उनकी अपनी खूबसूरती और व्यक्तित्व  की जीत है। यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप बनीं।

नंदिनी गुप्ता राजस्थान में कोटा की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 19 वर्ष है। 

इस साल ‘फेमिना मिस इंडिया’ का आयोजन मणिपुर में हुआ था।

Q2. बाल विवाह रोकने हेतु किस जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह की सूचना देने वाले को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) अजमेर

(c) बूँदी

(d) कोटा

Answer: A

बाल विवाह की सूचना साझा करने के लिए विशेष नम्बर 9784399288 जारी किए गए हैं।  जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया किसंभावित बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन उदयपुर सतर्क है।

जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन के बाद जिला प्रशासन उदयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और  गायत्री सेवा संस्थान द्वारा विशेष उपाय करते हुए अब बाल विवाह की सूचना साझा करने वाले को 2100 रुपए नगद पुरस्कार का प्रावधान भी किया जा रहा है।

Q3. केंद्रीय ऊर्जा विभाग द्वारा जारी 11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में किस डिस्कॉम ने देश में 19वाँ स्थान प्राप्त किया है?

(a) जयपुर डिस्कॉम

(b) अजमेर डिस्कॉम

(c) जोधपुर डिस्कॉम

(d) उदयपुर डिस्कॉम

Answer: B

2023 को भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 के लिये, जारी 11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग मेंअजमेर डिस्कॉम ने 8 स्थानों की छलांग लगा 19वाँ स्थान प्राप्त किया है।

राजस्थान के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान तथा शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के कारण ही अजमेर डिस्कॉम का नाम देश के अग्रणी डिस्कॉम्स में शामिल हो गया है।

इससे पहले अजमेर डिस्कॉम 27वें स्थान पर था जो 8 स्थानों की छलांग लगा 19वें स्थान पर आ गया है। राज्य के तीनों डिस्कॉम में अजमेर डिस्कॉम अग्रणी रहा है। इस रैंकिंग में जयपुर डिस्कॉम को 29वाँ तथा जोधपुर डिस्कॉम को 39वाँ स्थान मिला है।

Q4. अजमेर में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 21-22 अप्रैल, 2023

(b) 25-26 अप्रैल, 2023

(c) 20-21 अप्रैल, 2023

(d) 18-19 अप्रैल, 2023

Answer: C

अजमेर में 20 और 21 अप्रैल को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को राजस्थान मेगा जाॅब फेयर का आयोजन चन्द्रबरदाई स्टेडियम, अजमेर में किया जाएगा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान, जयपुर एवं जिला प्रशासन अजमेर के सहयोग से इस फेयर का आयोजन किया जाएगा।

Q5. मुख्यमंत्री ने किस योजना के तहत राज्य में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 463 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?

(a) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

(b) प्रधानमंत्री कुसुम योजना

(c) राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना

(d) राजीव गाँधी कृषक साथी योजना

Answer: C

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौंड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिये 'राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना'के अंतर्गत लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

Q6. आधुनिक तकनीक द्वारा अध्ययन कक्ष विकसित करने हेतु राजस्थान में ‘स्मार्ट शाला प्रोग्राम’ की शुरुआत कितने जिलों में की गयी है?

(a) 10

(b) 12

(c) 8

(d) 7

Answer: C

स्मार्ट शाला प्रोग्राम राजस्थान के द्वारा राज्य सरकार की स्कूलों में आधुनिक तकनीक के द्वारा अध्ययन कक्ष विकसित किये जायेगे जिनसे कठिन विषयों को सुगमता से समझाने में आसानी रहेगी। 

8 जिलों में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और संपर्क फाउंडेशन के द्वारा स्मार्ट शाला प्रोग्राम की नींव रख दी गई है।
बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, धौलपुर, करौली, सिरोही

Q7. असर रिपोर्ट-2022 अनुसार बच्चियों के स्कूल ड्रॉपआउट में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: B

असर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में 11 से 14 वर्ष की 4.1 और 15 से 16 वर्ष की 15 प्रतिशत बेटियां स्‍कूल बीच में छोड़ रही है। यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है।

देश में बालिकाओं को स्‍कूल भेजने उत्‍तर प्रदेश सबसे फिसड्डी है। इस मामले में राजस्‍थान दूसरे स्‍थान पर है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 15 April 2023

Leave a Comment

x