Rajasthan Current Affairs MCQ 15 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 15 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 15 April 2023

Q1. RTDC द्वारा प्रस्तावित ढोला मारू टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कहां किया जा रहा है?

(a) लौंगेवाला, जैसलमेर

(b) खुडिय़ाला गांव, जोधपुर

(c) दामोदरा गांव, जैसलमेर

(d) अरवर गांव, अजमेर

Answer: C

RTDC द्वारा प्रस्तावित ढोला मारू टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण दामोदरा गांव, जैसलमेर में किया जा रहा है। टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बनने से जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉस्पिटेलिटी, डेजर्ट स्टे, होटल, कैम्पिंग साइट्स, नाइट पार्क, मनोरंजन पार्क आदि सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की पर्यटन सुविधाओं में वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों के रूप में नया अध्याय जोडऩे की मंशा से 6 स्थानों को ईको-एडवेंचर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें जयपुर का कानोता बांध, भरतपुर का बंध बारेठा, जोधपुर का कायलाना सुरपुरा बांध, पाली का हेमावास बांध, झुंझुनूं का कोट बांध शामिल हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख RTDC होटल

Q2. राजस्थान के किस जिले में 13-14 अप्रेल, 2023 को G-20 देशों के W-20 समूह की अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन हो रहा है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) जैसलमेर

Answer: A

दूसरी महिला 20 (W-20) अंतर्राष्ट्रीय बैठक 13 अप्रैल,2023 को जयपुर, राजस्थान में की गई। इस बैठक में 18 जी-20 देशों की 120 महिला नेताओं ने भाग लिया।
इस बैठक का उद्देश्य लैंगिक असमानता के मुद्दों को संबोधित करना और विश्व स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

W20 की स्थापना 2015 में तुर्की प्रेसीडेंसी के तहत महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकारों की वकालत और उनके लिए अपनी राय रखने के लिए एक समान मंच बनाने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ की गई थी।

दो दिवसीय बैठक का एजेंडा पांच प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित है: महिला उद्यमिता, जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, लैंगिक डिजिटल विभाजन को पाटना, शिक्षा और कौशल विकास और जलवायु परिवर्तन।

G20 के बारे में

  • यह 1999 में स्थापित विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
  • G20 व्यापार, निवेश, रोजगार, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे आर्थिक और वित्तीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला से संबंधित नीतियों पर चर्चा और समन्वय के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 13 April 2023

Q3. उम्मेद उद्यान, जोधपुर को किस आधुनिक उद्यानिकी तकनीकी से हरा किया भरा जा रहा है?

(a) बडिंग तकनीकी

(b) हाइड्रोपोनिक्स तकनीकी

(c) मियावाकी तकनीकी

(d) हाइड्रोजेल तकनीकी

Answer: C

मियावाकी तकनीकी (Miyawaki Method) वृक्षारोपण की एक जापानी विधि है । इसका प्रतिपादन प्रसिद्ध जापानी वनस्पतिशास्त्री (botanist) अकीरा मियावाकी (Akira Miyawaki) ने किया था। इस विधि का प्रयोग कर के घरों के आस – पास खाली पड़े स्थान (Backyards) को छोटे बगानों या जंगलों में बदला जा सकता है।

Q4. हाल ही में राज्य के कितने विश्वविद्यालयों को ‘राजस्थान हायर टेक्निकल क्वालिटी इम्प्रूवमेंट स्कीम’ के अंतर्गत अनुदान राशि देने के प्रस्ताव पारित किया?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 12

Answer: B

Q5. हाल ही में राजस्थान में RGHS में पेंशनर्स के लिये आउटडोर में उपचार की सीमा 20 हजार रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये की गई है?

(a) 30 हजार रुपये

(b) 35 हजार रुपये

(c) 40 हजार रुपये

(d) 50 हजार रुपये

Answer: A

Q6. मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर प्रदान करने हेतु किस पोर्टल का लोकार्पण किया है?

(a) राजसील पोर्टल

(b) उद्यमिता पोर्टल

(c) राज रोजगार पोर्टल 

(d) दिशा पोर्टल

Answer: A

Q7. हाल ही में किस संस्थान द्वारा हाइड्रोपेनिक्स आधुनिक कृषि तकनीक को विकसित किया गया है?

(a) आफरी, जोधपुर

(b) काजरी, जोधपुर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर 

(d) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

Answer: B

Leave a Comment

x