WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 12 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 12 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 12 April 2023

Q1. कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा किस गाँव को ‘स्मार्ट’ बनने के लिए गोद लिया गया है?

(a) दहमी कला, जयपुर

(b) खुडियाला गाँव, जोधपुर

(c) पाल गाँव, जोधपुर

(d) सालवा कला, जोधपुर

Answer: B

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा जिले के बालेसर तहसील के खुडिय़ाला गांव को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करेगा। कृषि विवि ने अन्त्योदय योजना के तहत खुडिय़ाला गांव का चयन किया है। 

कृषि विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में चयनित लूणी गांव को स्मार्ट बनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय लूणी गांवको गोदित रखकर वहां उपरोक्त कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने लूणी को वर्ष 2018 में गोद लिया था।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 10 April 2023

Q2. इंदिरा रसोई योजना को राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में कब शुरू किया जाएगा?

(a) 1 मई, 2023

(b) 21 जून, 2023

(c) 1 जून, 2023

(d) 20 अप्रेल, 2023

Answer: C

राज्य बजट 2023-24 में शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई संचालित करने की घोषणा की गई थी, जो कि 1 जून, 2023 से शुरू किया जाना प्रस्तावित है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा “कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 को प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया था।

Q3. सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले को समर्पित भारत की पहली शोधपीठ की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: D

Q4. राजस्थान में हाइड्रोजेल तकनीक से कृषि हेतु जोधपुर विश्वविद्यालय का किस संस्थान से MoU हुआ है?

(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), बेंगलुरु

(b) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARK), मुंबई

(c) काजरी, जोधपुर

(d) आफरी, जोधपुर

Answer: B

Q5. केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी ‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2021-22 रिपोर्ट’ के अनुसार राजस्थान को किस श्रेणी में रखा गया है?

(a) प्रथम श्रेणी (> 60 अंक)

(b) द्वितीय श्रेणी (50-60 अंक)

(c) तृतीय श्रेणी

(d) किसी श्रेणी में नहीं

Answer: A

एसईईआई 2021-22 में, 5 राज्य - आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और तेलंगाना – सबसे आगे की श्रेणी (>60 अंक) में हैं, जबकि 4 राज्य - असम, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब – उपलब्धि प्राप्त करने वालों की श्रेणी (50-60 अंक) में हैं।

भारत सरकार ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के तहत 1 मार्च 2002 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की स्थापना की। 

Q6. अपराधियों पर सख्ती के लिए किस जिला पुलिस द्वारा, एक अपराधी एक पुलिसकर्मी’ योजना शुरू की गई है?

(a) जयपुर पुलिस

 (b) जोधपुर पुलिस

(c) बूँदी पुलिस

(d) कोटा पुलिस

Answer: D

राजस्थान के कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नवाचार किया है। जिले के समस्त थानों पर चिन्हित अपराधियों पर निगरानी और कार्रवाई के लिए नई योजना चलाई है, जिसे "एक अपराधी एक पुलिसकर्मी" योजना का नाम दिया गया है। इसमें अपराधियों की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा रखा जाएगा

Q7. राजस्थान वन विभाग द्वारा किस बायोलॉजिकल पार्क में 4 जिराफ छोड़े जाएँगे?

(a) मचिया जैविक उद्यान, जोधपुर

(b) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर 

(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर 

(d) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा

Answer: B

उदयपुर के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौरा ने कहा, "सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के मास्टर प्लान के अनुसार, हमने जिराफ, ज़ेबरा और दरियाई घोड़े सहित तीन विदेशी प्रजातियों की खरीद का प्रस्ताव दिया है। पहले जिराफ को लाने का निर्णय लिया गया है। और इसके पिंजरे के निर्माण के लिए निविदा भी जल्द ही मंगाई जाएगी,"

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!