बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक एवं प्रतिमा का अनावरण

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक एवं प्रतिमा का अनावरण: 9 अप्रेल 2023, को सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव एवं राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष श्री दीपचन्द खैरिया ने अलवर जिले के किशनगढबास क्षेत्र के गांव नूरनगर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक एवं प्रतिमा का अनावरण किया।

मुख्य बिन्दु

  • मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित है। शिक्षा, चिकित्सा, स्वरोजगार, कृषि सहित हर क्षेत्र में एक से बढकर एक योजनाएं हैं।
  • श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का जागरूक होकर न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अन्य पात्र व्यक्तियों को भी योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें लाभांवित करावे।
  • श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन की दिशा में अहम कदम बढाते हुए एक साथ 19 जिलों की घोषणा की है जिससे आमजन को बहुत सहूलियत होगी। साथ ही क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
  • उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक श्री दीपचन्द खैरिया के विशेष प्रयासों से क्षेत्रवासियों को खैरथल जिले की सौगात मिली है।
  • उन्होंने विधायक श्री खैरिया की मांग पर क्षेत्र में सड़कों सहित अन्य विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।
  • श्री दीपचन्द खैरिया ने बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यों से ही देश एवं समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।

Leave a Comment

x