Rajasthan Current Affairs MCQ 10 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 10 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 10 April 2023

Q1. राजस्थान पुलिस की कैंटीन्स में किस खाद्यान को जोड़ा गया है?

(a) बाजरा

(b) रागी

(c) ज्वार

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q2. तीन दिवसीय सौर कार्यशाला में किस सौर मिशन की निगरानी हेतु उदयपुर सौर वैधशाला और भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला को चुना गया है?

(a) चन्द्रयान-3

(b) आदित्य L-1

(c) चन्द्रयान-2

(d) आदित्य L-3

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 9 April 2023

Q3. 30 मार्च 2023 को राजस्थान दिवस ‘लाभार्थी उत्सव’ के रूप में कौन-सा संस्करण मनाया गया है?

(a) 74

(b) 75

(c) 76

(d) 77

Answer: A

30 मार्च 2023 को राजस्थान का 74वां स्थापना दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर इस बार राजस्थान दिवस समारोह लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 

Q4. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कितने राज्यों के लिए ‘अरावली ग्रीन वाल परियोजना’ का शुभारंभ किया है?

(a) 4

(b) 6

(c) 5

(d) 3

Answer: A

टिकली गांव, हरियाणा में मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के उपलक्ष्य में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली पर्वत श्रृंखला के चार राज्यों में अरावली पर्यावरणीय पर्दा परियोजना का अनावरण किया, जिसका उद्देश्य अरावली पहाड़ी श्रृंखला के आस-पास के 5 किलोमीटर क्षेत्र को हरा भरा बनाना है।
इस परियोजना में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली राज्य शामिल हैं जहाँ 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर अरावली की पहाड़ियाँ फैली हैं।

Q5. रूमादेवी फाउंडेशन द्वारा ‘वाणी उत्सव’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) घड़ीसर तालाब, जैसलमेर

(b) नया तालाब, जोधपुर

(c) जसदेर तालाब, बाड़मेर

(d) लाखोटिया तालाब, पाली

Answer: C

वीणा पर पारंपरिक वाणी गायन के संरक्षण को समर्पित शिवशक्ति धाम जसदेर बाड़मेर में रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय वाणी उत्सव का समापन पुरस्कार व प्रोत्साहन समारोह के साथ हुआ। 
जालोर के वीणा पर वाणी भजन गायन करने वाले करसनराम माजीराणा व अजाराम मेघवाल रानीवाड़ा को वीणा वाद्य यंत्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

Q6. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 के अनुसार न्याय दिलाने में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) 10वाँ

(b) 11वाँ

(c) 15वाँ

(d) 21वाँ

Answer: C

Q7. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा ‘ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार’ के 12वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जैसलमेर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: D

पर्यटन विभाग की ओर से 23 से 25 अप्रैल तक ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।

Leave a Comment

x