‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ के 12वें संस्करण का आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक

‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ के 12वें संस्करण का आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक: पर्यटन विभाग की ओर से 23 से 25 अप्रैल तक ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।

मुख्य बिन्दु

  • ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 12वें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन सत्र 23 अप्रैल को जयमहल पैलेस, जयपुर में होगा।
  • जीआईटीबी के आयोजन को लेकर पर्यटन भवन में मुख्य शासन सचिव गायत्री राठौड़ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।
  • राठौड़ ने बताया कि ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ के 12वें संस्करण में करीब 56 देशों के 283 टूर ऑपरेटर (एफटीओ) हिस्सा लेंगे।
  • इस कार्यक्रम में देश के आठ राज्यों के राज्य पर्यटन बोर्ड के पर्यटन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
  • उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को जी-20 देशों के कई प्रतिनिधियों और राजदूतों सहित लगभग 70 विदेशी टूर वक्ताओं को नई दिल्ली से पैलेस ऑन व्हील्स (भारतीय रेल की लग्जरी रेलगाड़ी) से जयपुर लाया जाएगा।

Leave a Comment

x