Rajasthan Current Affairs MCQ 9 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 9 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 9 April 2023

Q1. राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा कितने वरिष्ठ कलाकारों को कलाविद् सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?

(a) 6

(b) 8

(c)15

(d)18

Answer: B

राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर की ओर से इस वर्ष राज्य के 8 वरिष्ठ कलाकारों को अकादमी के सर्वोच्च सम्मान कलाविद से सम्मानित किया जाएगा।
अकादमी की ओर से वर्ष 2013 में राज्य के वरिष्ठ कलाकार प्रो. वीरबाला भावसार, जयपुर एवं कन्हैया लाल वर्मा सांभरलेक को यह सम्मान प्रदान किया गया था।
यह सम्मान वरिष्ठ कलाकार डॉ. शैल चोयल, प्रो. सी.एस. मेहता प्रो. भवानी शंकर शर्मा, शब्बीर हसन काजी, दीपिका हाजरा, डॉ रीटा प्रताप सुब्रतो मण्डल एवं महावीर स्वामी को दिया  जाएगा। 

अकादमी की ओर से इन कलाकारों को 50 हजार रुपए नकद, अभिनन्दन पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। 

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 7 April 2023

Q2. आश्रय संस्था के सहयोग से ‘राजस्थान का पहला डिजिटल स्कूल’ किसे स्कूल बनाया गया है?

(a) आदर्श विद्या मंदिर स्कूल अम्बाबाड़ी, जयपुर

(b) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर

(c) आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, शाहपुरा भीलवाड़ा

(d) राजकीय उच्च माध्यमिक गर्ल्स विद्यालय, भीलवाड़ा

Answer: A

आश्रय संस्था के सहयोग से विद्या भारती के जयपुर में अम्बाबाडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय देश का पहला डिजिटल स्कूल बन गया है।
संस्था ने एडुफ्रंट के सहयोग से डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम' पर आधारित अनूठे पायलट प्रोजेक्ट 'वन टैबलेट पर चाइल्ड प्रोग्राम (ओटीपीसी) के तहत ' छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के 25 अध्यापकों सहित 350 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कर क्लासेज का डिजिटलाइजेशन किया है। 

Q3. राजस्थान में NGO, ट्रस्ट, फाउंडेशन, स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाएं आदि का पंजीकरण व प्रमाणीकरण हेतु कौनसा पोर्टल शुरू हुआ है?

(a) RJVS पोर्टल

(b) VSDC पोर्टल

(c) सुजस, पोर्टल

(d) NGO पोर्टल

Answer: B

'स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र' (Voluntary Sector Development Centre) इस वेबसाइट पर किए गए पंजीकरण के आधार पर राजस्थान में गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, गैर-लाभकारी कंपनियों या फाउंडेशनों की संख्या को सूचीबद्ध करता है। यह राज्य के एनजीओ, ट्रस्ट या फाउंडेशन आदि को एक मजबूत आधार देता है। यह कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, खाता विवरण पर नजर रखेगा ताकि सरकार की योजनाएं अंतिम मील तक पहुंच सकें। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र' एक ऐसा मंच है जो शुरुआत में वीओज़/एनजीओज़ आदि और प्रमुख सरकारी मंत्रालयों/विभागों/सरकारी निकायों के बीच इंटरफेस के लिए स्थान प्रदान करता है।

Q4. प्रदेश में लापता बच्चों व उनके विरुद्ध अपराधों की स्थिति जानने हेतु पुलिस थानों पर किसकी नियुक्ति की जाएगी?

(a) मदरसा पैराटीचर

(b) शिक्षा अनुदेशक

(c) पैरा लीगल वॉलन्टियर

(d) पैरा चाईल्ड वॉलन्टियर

Answer: C

राजस्थान के जिला मुख्यालयों के 66 पुलिस थानों और ग्रामीण क्षेत्र के 99 पुलिस थानों में 1-1 पैरा लीगल वॉल्यूंटियर लगाए जाएंगे। इन थानों में कुल-165 वॉलयूंटियर लगाए जाएंगे।
पैरा लीगल वॉल्यूंटियर्स के जरिए लापता बच्चों और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों के संबंध में अब उन्हें विधिक सहायता मिल सकेगी।

Q5. राज्य सरकार ने किस विभाग के तहत ‘राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय’ के गठन को मंजूरी प्रदान की है?

(a) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

(b) राज्य विधि विभाग

(c) वित्त (राजस्व) विभाग

(d) राज्य पुलिस विभाग

Answer: C

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आर्थिक अपराधों की रोकथाम और राजस्व के स्त्रोतों पर अधिक मजबूती से निगरानी रखने के लिये राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी।
राज्य स्तर पर निदेशालय का नोडल व प्रशासनिक विभाग वित्त (राजस्व) विभाग होगा।

Q6. राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा किस आयु वर्ग के युवा कलाकारों हेतु महोत्सवों के आयोजन की पहल की है?

(a) 15-29 वर्ष

(b) 12-25 वर्ष

(c) 18-32 वर्ष

(d) 20-35 वर्ष

Answer: A 

इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष तक के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www. youthb oard. rajas than.gov.in पर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

Leave a Comment

x