WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जवाहर कला केंद्र के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

8 अप्रैल, 2023 को श्रीमती गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राज्य सरकार ने डूडल वॉल पर शुभकामना संदेश लिखकर तीन दिवसीय उत्सव 8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य बिन्दु

  • जवाहर कला केंद्र की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
  • उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर सभी को बधाई दी। इस दौरान जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत, क्यूरेटर अब्दुल लतीफ उस्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कला अनुरागी मौजूद रहे। केंद्र में कच्छी घोड़ी, शहनाई, कठपुतली, लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई।
  • श्रीमती गायत्री राठौड़ ने विभिन्न प्रदर्शनियों और कार्यशाला का अवलोकन भी किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जवाहर कला केंद्र देश का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बनकर उभरा है। कलाकारों ने यहां से शुरुआत कर अहम मुकाम हासिल किए हैं।
  • प्रदेश की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को उनसे जोड़ने वाली गतिविधियों का भी यहां आयोजन किया जा रहा है। हर विधा के कलाकारों को यहां मंच प्रदान किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि स्थापना दिवस समारोह के तहत 8 से 10 अप्रैल तक जवाहर कला केंद्र में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!