Rajasthan Current Affairs MCQ 7 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 7 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 7 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 7 April 2023

Q1. 18वें अन्तर्राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल ‘घूमर 2022-23 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, जोधपुर

Answer: C

राजस्थान विश्वविद्यालय अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा 18वां अन्तरराष्ट्रीय यूथ फेस्टीवल घूमर 2022-23 का आयोजन 5 अप्रैल, 2023 किया गयाI
दो दिवसीय 18वें अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव घूमर का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा किया गयाI

Q2. हाल ही में RERA के कितने प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी RERA रजिस्टर्ड संस्था बन गई है?

(a) 200

(b) 100

(c) 50

(d) 150

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 6 April 2023

Q3.राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन’ का गठन करते हुए राजस्थान के कितने शहरों में 500 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 5

Answer: A

जल्द ही जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगाI मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैI
मुख्यमंत्री गहलोत ने बसों के संचालन के लिए 132.24 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी हैI
इसमें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए 300 नई बसों सहित कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगाI

राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का गठन
राज्य सरकार द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए वर्तमान में गठित सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को मिलाते हुए राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का गठन भी किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 नवीन बसों के संचालन को लेकर घोषणा की गई थीI

Q4. मोटे अनाज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: A

भारत की ही पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है। हमारा देश पूरे विश्व में मोटे अनाज के उत्पादन में पहले स्थान पर है और देश भर में मोटे अनाज के उत्पादन में राजस्थान सबसे ऊपर है। देश के मिलेट्स उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी 28.6 प्रतिशत है।

Q5. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना के अंतर्गत हरित क्षेत्र में वृद्धि हेतु राज्य सरकार ने किस देश की संस्था के साथ समझौता किया है?

(a) इजरायल

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ब्रिटेन

Answer: C

Leave a Comment

x