Rajasthan Current Affairs MCQ 6 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 6 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 6 April 2023

Q1. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल में किसे सदस्य नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. फतेहसिंह भाटी

(b) डॉ. गीता सामोर

(c) डॉ. कृति भारती

(d) डॉ. जनक सिंह मीणा

Answer: B

साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल का गठन हो गया है। यह मंडल आने वाले पांच साल तक साहित्य अकादेमी के राजस्थानी विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगा।
परामर्श मंडल में डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, डॉ. राजेंद्रसिंह बारहठ, संजय शर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, डॉ. गीता सामौर, कृष्ण कुमार आशु और चंदालाल चकवाला को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Q2. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 के अनुसारन्याय दिलाने में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

(a) 11वाँ

(b) 13वाँ

(c)  9वाँ

(d) 15वाँ

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 5 April 2023

Q3. केंद्रीय शक्ति मंत्रालय द्वारा राजस्थान की किस शख़्सियत को जल प्रहरी सम्मान समारोह-2023 से सम्मानित किया गया है?

(a) राधेश्याम रंगा

(b) राजूराम प्रजापत

(c) चतरसिंह जाम

(d) माधव हाड़ा

Answer: C

वर्ष 2023 का जल प्रहरी पुरुस्कार 29 जनवरी 23 को महाराष्ट्र भवन में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जैसलमेर, रामगढ़ के चतरसिंह जाम को एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया। 
चतरसिंह गत 35 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में पुराने जल स्त्रोतों, ओरण, गौचर बचाने के अभियान में लगे है। 

Q4. उद्योग विभाग ने वर्ष 2021-22 के लिए कितने हस्तशिल्पियों और बुनकरों को ‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार’ देने की घोषणा की है?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 3

Answer: B

Q5. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?

(a) इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

(b) इस योजना के तहत 35 हजार क्विंटल बीज नि: शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

(c) इस योजना के तहत 20 वर्ष से कम अवधि की उन्नत किस्मों के बीजों का उत्पादन किया जाएगा

(d) इस योजना कि शुरुआत वर्ष 2021-22 में कि गई

Answer: B

Q6. राजस्थान संस्कृति युवा संस्था की ओर से ’29वें राजस्थान गौरव अवॉर्ड समारोह’ कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) बाड़मेर

(c) जयपुर

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: C

29वें ‘राजस्थान (Rajasthan) गौरव’  अवार्ड समारोह 3 अप्रैल,2023 को आयोजित किया गया। इसमें साहित्य, कला, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, पुलिस (Police) सेवा, समाज सेवा, पत्रकारिता, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

x