(A) वर्ष 1952
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1956
Answer: B
राजस्थान में वर्ष 1950 में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन किया गया था। इस विभाग के अंतर्गत लगभग 320 से अधिक संरक्षित स्थल, 20 संग्रहालय, एक कला दीर्घा तथा 47 पुरातात्विक स्थल हैं।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग प्रदेश में बिखरी हुई पुरा सम्पदा, सांस्कृतिक धरोहर की खोज, सर्वेक्षण तथा प्रचार-प्रसार का कार्य करता है।
राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम 1871 ई. में प्रारम्भ करने का श्रेय ए.सी. एल. कार्लाइल को जाता है। 1902 ई. में जॉन मार्शल के द्वारा इसका पुनर्गठन किया गया।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना अलेक्जेण्डर कनिंघम के नेतृत्व में 1861 ई. में की गई थी।
NOTE: यह विभाग ‘द रिसर्चर’ नामक पत्रिका का प्रकाशन भी करता है।
ये भी जरूर पढ़ें:
रामगढ़ कुंजी सुंवास संरक्षण रिजर्व किस जिले में स्थित है?
राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है?
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 राजस्थान के किस जिले से होकर नहीं गुजरता है?
राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में की गई?