बीकानेर में बनेगा राव बीकाजी का पैनोरमा: बीकानेर के संस्थापक और पहले महाराजा राव बीकाजी का पैनोरमा 3 एकड़ में बनाया जाएगा, जो ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। इसमें शिलालेखों, मूर्तियों और चित्रों के माध्यम से राव बीकाजी की पूरी जीवनी दिखाई जाएगी।
प्रमुख बिंदु
पैनोरमा में एक भवन बनाया जाएगा जिसमें पत्थरों, शिलालेखों, मूर्तियों, रेशों के माध्यम से राव बीकाजी के बचपन से लेकर अंत तक की मुख्य विशेषताओं को जीवंत किया जाएगा।
- राव बीकाजी ने 1448 ईस्वी में बीकानेर नगर की स्थापना कर उसे अपनी राजधानी बनाया था।
- राव बीकाजी का जन्म 5 अगस्त 1438 ईसवी को जोधपुर में हुआ था । बीकाजी की पिता का नाम राव जोधा और माता रानी नौरंगदेसर थी ।
- बीकानेर में यह दूसरा पैनोरमा होगा, इससे पहले देशनोक में करणी माता का पैनोरमा बनाया गया था ।