WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना

सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना: प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा सुलभ कराने के लिए सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना की जाएगी।

राजस्थान की पहली व देश की दूसरी शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण सैनिक डिफेंस अकादमी का शिलान्यास सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा की दूधवा ग्राम पंचायत के मोहनपुरा गांव में किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में सभी संभागों में महाराव शेखाजी आर्मड फोर्सेज ट्रेनिंग एकेडमी, सीकर और सर्विस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, औरंगाबाद की तर्ज पर ऐसे डिफेंस सर्विसेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना की घोषणा की थी।

इस अकादमी में प्रतिवर्ष कक्षा.11 एवं कक्षा.12 के 50-50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

NOTE: 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री ने सीकर को संभाग बनाने की घोषणा की थी तथा सीकर से ही नीमकाथाना को अलग कर कर 17 मार्च 2023 को जिला बनाने की घोषणा की गई।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!