WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 MCQ

Q21.   राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में नगरपालिका की सामान्य साधारण बैठक कितने दिन में एक बार बुलाने का प्रावधान है?

(a) 30 दिन

(b) 45 दिन

 (c) 60 दिन

(d) 90 दिन

Answer: C

Q22.  राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में बैठक बुलाने का प्रावधान है?

(a) धारा – 50

(b) धारा – 51

(c) धारा – 52

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q23. एक कलेण्डर वर्ष में नगरपालिका की न्यूनतम बैठक होगी –

(a) 4

(b) 6

 (c) 8

(d) 10

Answer: B

Q24. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-52 में प्रावधान है –

(a) सदस्यों की योग्यता

(b) सदस्यों के अधिकार

 (c) सदस्यों की शपथ

(d) कोई नहीं

Answer:  B

Q25. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित अनुरोध की तारीख से कितने दिवस की अवधि में अध्यक्ष विशेष बैठक बुलायेगा?

(a) 5 दिन

(b) 7 दिन

 (c) 10 दिन

(d) 15 दिन

Answer: B

Q26.  नगरपालिका सदस्य को अभिलेख निरीक्षण का अधिकार है –

(a) धारा-51

(b) धारा-52

 (c) धारा-53

(d) धारा-54

Answer: B

Q27. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रावधान है –

(a) धारा-52

(b) धारा-53

 (c) धारा-54

(d) कोई नहीं

Answer: B

Q28. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार वार्ड समिति के गठन का प्रावधान है –

(a) धारा-52

(b) धारा-53

 (c) धारा-54

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q29. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत वार्ड समिति के गठन के लिए नगरपालिका की जनसंख्या होनी चाहिए –

(a) 1 लाख या अधिक

(b) 2 लाख या अधिक

 (c) 3 लाख या अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q30. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार यदि किसी वार्ड समिति में एक ही वार्ड है तो वार्ड समिति का अध्यक्ष होगा –

(a) नगरपालिका अध्यक्ष

(b) नगरपालिका उपाध्यक्ष

(c) उसी वार्ड का नगरपालिका सदस्य

(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Answer: C

Q31. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में कार्यपालक समिति का प्रावधान है?

(a) धारा-53

(b) धारा-54

 (c) धारा-55

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q32. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार कार्यपालक समिति में सदस्य होते है –

(a) अध्यक्ष

(b) उपाध्यक्ष

 (c) विपक्ष का नेता

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q33. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका समिति में अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है –

(a) 5

(b) 7

(c) 10

(d) 12

Answer: C

Q34. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार कार्यपालक समिति का पदेन सचिव होता है –

(a) नगरपालिका अध्यक्ष

(b) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

 (c) विधायक

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q35. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपरिषद के मामले में अधिकतम समितियां गठित हो सकती है –

(a) 4

(b) 5

 (c) 6

(d) 8

Answer: C

Q36. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार कार्यपालक समिति के अलावा जो समितियां नगर पालिका में होगी –

(a) स्वच्छता समिति

(b) वित्त समिति

 (c) भवन अनुज्ञा एवं सकर्म समिति

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q37. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार समितियों में सदस्यों के अलावा बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति का प्रावधान है –

(a) धारा-53

(b) धारा-54

 (c) धारा-55

(d) धारा-56

Answer: D

Q38. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार समिति में नियुक्त बाहरी व्यक्तियों की संख्या नहीं होनी चाहिए –

(a) आधे से अधिक

(b) 2/3 से अधिक

 (c) 1/3 से अधिक

(d) कोई नहीं

Answer: C

Q39. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार समितियों के अध्यक्ष के लिए प्रावधान है –

(a) धारा-55

(b) धारा-56

 (c) धारा-57

(d) कोई नहीं

Answer: C

Q40. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार यदि किसी नगरपालिका समिति में नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल नहीं है तो उस समिति का अध्यक्ष होगा –

(a) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

(b) नगरपालिका द्वारा निर्धारित सदस्य

 (c) सचिव

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!