Q41. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार जब तक बजट अनुदान में शामिल न हो तब तक नगरपालिका निधि से संदाय नहीं, ऐसा प्रावधान है –
(a) धारा-80 में
(b) धारा-81 में
(c) धारा-82 में
(d) धारा-84 में
Answer: B
Q42. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार बजट अनुदान में सम्मिलित न होने पर भी निम्न के लिए संदाय किया जा सकता है –
(a) खतरनाक रोग फैलने पर किये उपयों
(b) करों और अन्य धन के प्रतिदाय
(c) लोकहित में तत्काल अपेक्षित संकर्मो
(d) उपरोक्त सभी
Answer: D
Q43. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार बाध्यकारी कर का प्रावधान है
(a) धारा – 101
(b) धारा – 102
(c) धारा – 103
(d) धारा – 104
Answer: B
Q44. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-105 के अधीन नगरपालिका शुल्क ले सकती है –
(a) भवन योजना मंजूरी
(b) नलकूप लगाने की अनुज्ञप्ति
(c) जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
(d) उपरोक्त सभी
Answer: D
Q45. विकास प्रभार उद्गृहित करने की शक्ति का प्रावधान राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में है?
(a) धारा-104
(b) धारा-105
(c) धारा-106
(d) धारा-102
Answer: C
Q46. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में कर अधिरोपण का प्रावधान है?
(a) धारा-107
(b) धारा-108
(c) धारा-109
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: C
Q47. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार कर किन तारीखों में प्रवृत्त हो सकता है?
(a) 1 जनवरी
(b) 1 जुलाई
(c) 1 अक्टूबर
(d) उपरोक्त सभी
Answer: D
Q48. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में करोरोपण से छूट का प्रावधान है?
(a) धारा-105 में
(b) धारा-106 में
(c) धारा-107 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: C
Q49. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-105 में प्रावधान है –
(a) बाध्यकारी कर
(b) अन्य कर
(c) उपयोक्त प्रभार
(d) फीस/जुर्माना उद्गृहित करने का
Answer: D
Q50. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार स्टाम्प शुल्क पर कर की दर स्टाम्प शुल्क के कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए (संसोधन के बाद)?
(a) 0.5 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Answer: D