राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 MCQ

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 MCQ” राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है।

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 MCQ-https://myrpsc.in

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 से संबंधित Question

Q1. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 कब लागु हुआ?

(a) जनवरी, 2009

(b) अप्रैल, 2009

(c) सितंबर, 2009

(d) जनवरी, 2010

Answer: C

Q2. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत, किसी नगरपालिका में निर्वाचन हेतु न्यूनतम स्थानों / वार्डों की संख्या कितनी है?

(a) 19

(b) 16

(c) 13

(d) 10

Answer: C

व्याख्या – “नगर पालिका” का अर्थ है एक नगर निगम, नगर परिषद, और एक नगर बोर्ड जो प्रारंभ के समय अस्तित्व में है, या इस अधिनियम के प्रावधानों द्वारा गठित है।चुनाव के प्रयोजन के लिए, एक नगर पालिका को ऐसे कई वार्डों में विभाजित किया जाएगा जो धारा 6 की उप-धारा (1) के तहत नगरपालिका के लिए निर्धारित सीटों की कुल संख्या के बराबर हैं। 13 वार्ड होने चाहिए।

इसलिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009, 2019 तक नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए न्यूनतम वार्डों की कुल संख्या 13 है।

Q3. राजस्थान नगरपालिका कानून 2009 के तहत तुलन पत्र किस धारा में निहित है –

 (a) धारा 90

 (b) धारा 92

 (c) धारा 89

 (d) धारा -29

Answer: B

Q4.  राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरीय विकास और नगर योजना से संबंधित धारा है –

(a) धारा 159 से 199 तक

(b) धारा 43 से 123 तक

(c) धारा 74 से 143 तक

(d) धारा 23 से 64 तक

Answer: A

Q5. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के संदर्भ में ‘अधिभोगी’ से तात्पर्य है।

 (a) न्यूसेंस सृजित करता हो

 (b) भूमि / भवन उपयोग करता हो

 (c) नगरीय क्षेत्र में संपत्ति धारक हो

 (d) घृणोत्पादक पदार्थ बनाता हो

Answer: A

Q6. नगरपालिका में सदस्यों के लिए पद की शपथ का प्रावधान किस धारा के अंतर्गत आता है?

(a) धारा 37

(b) धारा 38

(c) धारा 39

(d) धारा 40

Answer: A

Q7. 100,000 से ज्यादा की जनसंख्या, लेकिन 1,000,000 से कम जनसंख्या के शहर का प्रशासन करने वाली शहरी स्थानीय निकाय कौन-सी है?

(a) ग्राम पंचायत

(b) नगर पालिका

(c) महानगरपालिका

(d) नगर पंचायत

Answer: B

नगर पालिका एक प्रशासनिक इकाई होती है, जिसमें स्पष्ट रूप से परिभाषित क्षेत्र होता है और इसकी जनसंख्या भी अंकित होती है। आमतौर पर यह एक शहर, कस्बे या गांव, या उनमें से छोटे समूह रूप में होता है। एक नगरपालिका में प्रायः एक महापौर प्रशासनिक अधिकारी होता है, व इसके ऊपर नगर परिषद या नगरपालिका परिषद का नियंत्रण होता है।

Q8. नगर पालिकाओं द्वारा इनमें से किसका प्रबंधन नहीं किया जाता है?

 (a) नगर पालिका ठोस अपशिष्ट

 (b) जैव चिकित्सर अपशिष्ट

 (c) खतरनाक औद्योगिक कचरे का निस्तारण

 (d) गैर खतरनाक घरेलू कचरे का निस्तारण

Answer: C

Q9. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में धाराओं की कुल संख्या है-

 (a) 244

 (b) 344

 (c) 404

 (d) 352

Answer: B

Q10. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम लागू है –

 (a) पूरे राजस्थान में

 (b) उत्तरी पूर्वी राजस्थान में

 (c) छावनी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राजस्थान में

 (d) दक्षिण पूर्वी राजस्थान में

Answer: C

Q11. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में ‘भूमि’ शब्द में सम्मिलित है-

(a) मकान

(ब) दुकान

(c) उपरोक्त दोनों

(d) कोई नहीं

Answer: C

Q12. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में ‘बासा’ से अभिप्राय है –

 (a) वास-सुविधा के लिये उपयोग में लिया गया भवनों का समूह

 (b) भवन

 (c) भवन का कोई भाग

 (d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q13. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में अग्निशमन संपत्ति में सम्मिलित हैं-

 (a) दमकल केन्द्रों के रूप में प्रयुक्त भूमियां और भवन

 (b) अग्निशमन के संबंध में प्रयुक्त मोटरयान और परिवहन के अन्य साधन

 (c) वर्दियां और रैंक के बैज

 (d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q14. “पूर्ण दिन” इस उपबंध के अधीन नोटिस की कालावधि:

i. रविवार और अन्य अवकाश का दिन सम्मिलित नहीं।

ii. रविवार और अन्य अवकाश का दिन सम्मिलित हैं।

iii. नोटिस प्राप्ति एवं विनिर्दिष्ट तारीख सम्मिलित नहीं।

iv. नोटिस प्राप्ति एवं विनिर्दिष्ट तारीख सम्मिलित है।

 (a) i व iii

 (b) ii व iv

 (c) ii व iii

 (d) i व iv

Answer: C

Q15. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में खतरनाक रोग से अभिप्रेत है-

 (a) हैजा, प्लेग, चेचक

 (b) डिप्थीरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग

 (c) प्रमस्तिष्क सुषुम्नावरण – शोथ

 (d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q16. जिस व्यक्ति ने अपनी स्वयं की भूमि पर कॉम्प्लेक्स बनवाया हो कहलाता है-

 (a) भवन निर्माता

 (b) विकास कर्ता

 (c) उपरोक्त दोनों

 (d) कोई नहीं

Answer: C

Q17. किस संविधान संसोधन के तहत नगरपालिकाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है-

 (a) 72वां

 (b) 73वां

 (c) 78वां

 (d) 74वां

Answer: D

Q18. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में उपाध्यक्ष से अविप्राय है –

 (a) नगरपालिका बोर्ड का उपाध्यक्ष

 (b) नगरपरिषद का उपसभापति

 (c) नगरनिगम का उपमहापौर

 (d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q19. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में धारा-1 में सम्मिलित नहीं हैं-

(a) परिभाषाऐं

(b) संक्षिप्त नाम

(c) प्रसार

(d) प्रारंभ

Answer: A

Q20. नगरीय निकायों के कार्यो का उल्लेख निहित है।

 (a) 9वीं अनुसूची में

 (b) 10 वीं अनुसूची में

 (c) 11वीं अनुसूची में

 (d) 12 की अनुसूची में

Answer: D

Leave a Comment

x