WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 27 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 27 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 27 March 2023

Q1. जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर राजस्थान के किस जिले में खेल विद्यालय खोला जाएगा?

(a) कोटा

(b) बीकानेर

(c) अलवर

(d) उदयपुर

Answer: D

उदयपुर जिले के खेल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में स्पोर्ट्स स्कूल की घोषणा की है। यह अब तक राजस्थान में जयपुर और जोधपुर में ही है, अब तीसरा उदयपुर में होगा।
राजस्थान का तीसरा स्पोर्ट्स स्कूल उदयपुर में बनेगा और इसके लिए 50 करोड़ रुपए तक खर्च किये जाएंगे।

स्पोर्ट्स स्कूल में कक्षा 6-12 तक के छात्रों का चयन होता है, इसमें अन्य कोई भी जनरल बच्चा भी आ सकता है।

Q2. केंद्रीय सरकार ने IGNCA द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल और 64 कलाओं पर आधारित किस वर्चुअल म्यूजियम का लोकार्पण किया है?

(a) कला विरासत

(b) कला स्पर्श

(c) कला वैभव

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

भारत में वेदों व उपनिषदों की ज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से IGNCA द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल और 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम 'कला वैभव' का लोकार्पण किया गया।

वैदिक हेरिटेज पोर्टल को आईजीएनसीए ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरल भाषा में वेदों को समझ सकते हैं।
इस पोर्टल में चार वेदों (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद) की प्रचलित शाखाओं के कुल 18 हजार से अधिक मंत्रों के अब तक 550 घंटों की ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग संगृहीत है। 

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 25 March 2023

Q3. राजस्थान के कितने जिलों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए नैशनल सर्टिफिकेशन ऑफर टीवी एलिमिनेशन अवार्ड-2022 कैटेगरी में पुरस्कार लिए मिले हैं?

(a) 8

(b) 6

(c) 10

(d) 19

Answer: A

राजस्थान द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए “टीबी हारेगा, राजस्थान जीतेगा“ अभियान की श्रंखला में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए किए प्रयासों से राजस्थान देश में 19 वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गया है।
राजस्थान के 4 जिलों बारां, भीलवाड़ा, जालोर और जैसलमेर को रजत पदक मिला है।
राज्य के चार जिलों बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर को कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया है।

Q4. चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) अलवर

(b) बूँदी

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष खेरिया ने अलवर में आयोजित हुए चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे आमजन को आयुष की अनेक पद्धतियों की जानकारी के साथ-साथ निःशुल्क उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई है।

Q5. तीन दिवसीय ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(b) भरतपुर

(c) ड्रॅगरपुर

(d) बोरानाडा, जोधपुर

Answer: D

जोधपुर में बोरानाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का विधिवत एवं औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।

इस एक्सपो से राजस्थान के निर्यातकों को एक बड़ा मंच मिलेगा, क्योंकि यहां एक ही स्थान पर देश-विदेश से व्यापारी आए हैं। लगभग 17 देशों के बायर्स इस एक्सपो में आये हैं और काफी सारे बायिंग एजेंट्स के यहां आने की अपेक्षा है।

Q6. विधानसभा में ‘राजस्थान सूक्ष्म लघु’ और मध्यम उद्यम (संशोधन) विधेयक, 2023 कब पारित किया गया है?

(a) 21 मार्च, 2023

(b) 20 मार्च, 2023

(c) 17 सितम्बर, 2022

(d) 19 सितम्बर, 2022

Answer: B

20 मार्च, 2023 को राजस्थान के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राज्य विधानसभा में राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) (संशोधन) विधेयक, 2023 को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान एमएसएमई एक्ट-2023 विधेयक

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!