WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 25 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 25 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 25 March 2023

Q1. राज्य सरकार द्वारा ‘डॉ. सविता बेन अम्बेडकर योजना’ के तहत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

(a) ₹5 लाख

(b) ₹8 लाख

(c) ₹10 लाख

(d) ₹ 12 लाख

Answer: C

डॉ. सविता बेन अम्बेडकर योजना के अंतर्गत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख रुपए मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। अभी तक यह राशि 5 लाख रुपए मिलती रही है।

Q2. राजस्थान में आँगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों में समाहित करने हेतु कौन-सा कार्यक्रम लागू किया गया है?

(a) सजग आँगनवाड़ी अभियान

(b) स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम

(c) नंदघर प्रोग्राम

(d) राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 24 March 2023

Q3. हाल ही में कहाँ राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (NRCC) ने ऊँटनी का दूध-बाजरा दलिया मिश्रित उत्पाद प्रौद्योगिकी लॉन्च की है?

(a) चंद्रभागा पशु मेला, झालरापाटन

(b) मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा

(c) रामदेव पशु मेला, नागौर

(d) वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर

Answer: B

मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (NRCC) ने ऊँटनी का दूध-बाजरा दलिया मिश्रित उत्पाद प्रौद्योगिकी लॉन्च की है।
केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि इंटरनेशनल मिलेट ईयर 2023 का उद्देश्य देश में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना है तथा इस दृष्टि से एनआरसीसी द्वारा ऊंटनी के दूध की उपयोगिता के साथ मोटे अनाजों के महत्व को उजागर करने हेतु तैयार प्रौद्योगिकी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं एक सराहनीय प्रयास है।

Q4. राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किस जिले ने ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ के तहत राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है?

(a) झुंझुनूँ

(b) जयपुर

(c) बाराँ

(d) पाली

Answer: A

राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न पैरामीटर में झुंझुनू जिले का राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य रहा है। झुंझुनू जिले ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है।

Q5. विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य में कितने वेटलैंड्स को चिह्नित कर अधिसूचना जारी की है?

(a) 15

(b) 2

(c) 24

(d) 44

Answer: D

विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वेटलेंडस् की महक्ता को देखते हुए राज्य के विभिन्न ज़िलों में 44 वेटलेंड्स को चिह्नित कर आद्रभूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार ड्राफ्ट अधिसूचना जारी की गई है।
इन वेटलेंड्स के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव अथवा आपक्तियाँ 60 दिन के अंदर संयुक्त शासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को दे सकेगा। इस अवधि में प्राप्त सुझावों एवं आपक्तियों के आधार पर इन 44 वेटलेंड्स के संबंध में अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

Q6. राजस्थान साहित्य कुंभ 2023 का आयोजन 25 से 27 मार्च 2023 तक किस जिले में किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) बीकानेर

Answer: B

राजस्थान साहित्य कुंभ 2023 का आयोजन 25 से 27 मार्च 2023 को जनाना बाग (उम्मेद उद्यान) जोधपुर में किया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!