WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु ‘मिशन सितारे अभियान’

प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु ‘मिशन सितारे अभियान’: संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि बीकानेर के अनेक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में इनका चयन नहीं हो पाता। ऐसे युवाओं को सुनियोजित तरीके से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ‘मिशन सितारे’ अभियान प्रारंभ किया गया है।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर ‘मिशन सितारे’ अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले के इच्छुक 50 युवाओं का चयन कर इन्हें विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण देना तथा आवश्यक संदर्भ सामग्री उपलब्ध करवाना है।

  • इसके लिए 20 और 21 मार्च को बाफना एकेडमी में प्री टेस्ट आयोजित हुआ। इसमें कुल 181 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। दो दिनों में आयोजित परीक्षाओं के दौरान कुल 84 विद्यार्थी मौजूद रहे। इनमें से 50 युवाओं का चयन किया जाएगा।
  • इसके तहत सभी चयनित 50 युवाओं को आवश्यक संदर्भ सामग्री तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। इनके लिए आवास सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे बेहतर वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!