राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में की गई?

(A) 1971

(B) 1974

(C) 1966

(D) 1976

Answer: B

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (Rajasthan State Mines & Minerals Limited) की स्थापना 1948 में बीकानेर जिप्सम लिमिटेड के नाम से की गई थी। 1974 में इसका नाम राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड कर दिया।

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम के रूप में की गई है।

यह धात्विक खनिजों जैसे- रॉक फॉस्फेट, स्टीलग्रेड लाइमस्टोन, जिप्सम और ग्रीन मार्बल के खनन व विपणन का कार्य करता है।

  NOTE: इसका पंजीकृत कार्यालय जयपुर में तथा मुख्यालय उदयपुर में है।

Rajasthan M Sand Policy 2020

Rajasthan M Sand Policy 2020-https://myrpsc.in

Leave a Comment

x