Rajasthan High Court LDC Answer Key 19 March 2023

Q101. वर्ष 2022 में इनमें से किस हस्ती को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?

(1) सुन्दर पिचाई

(2) नीरज चौपड़ा

(3) साइरस पूनावाला

(4) जनरल विपिन रावत

Answer: D

Q102. पृथ्वीराज चौहान की पत्नी का क्या नाम था?

(1) पद्मा

(2) संयोगिता

(3) मूमल

(4) कर्पूरीदेवी

Answer: B

Q103. सवाई मानसिंह अभयारण्य किस जिले से सम्बन्धित है?

(1) जयपुर

(2) दौसा

(3) सवाई माधोपुर

(4) करौली

Answer: C

Q104. निम्नलिखित जिलों में से ऐसा कौनसा जिला है, जिसकी सीमा 8 जिलों से मिलती है?

(1) पाली

(2) अजमेर

(3) टोंक

(4) कोटा

Answer: A

Q105. जनवरी 2023 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था?

(1) इमरान खान

(2) नवाज़ शरीफ

(3) शाहबाज शरीफ

(4) आरिफ अल्वी

Answer: C

Q106. वर्टीसोल मृदा मुख्यतः किस जिला समूह में पाई जाती है?

(1) सिरोही- उदयपुर

(2) कोटा – बूँदी

(3) झुन्झुनू सीकर

(4) श्रीगंगानगर हनुमानगढ़

Answer: B

Q107. रणकपुर जैन मन्दिर किसने बनवाया था?

(1) भामाशाह

(2) धरणा शाह

(3) विमल शाह

(4) कल्याणजी शाह

Answer: B

Q108. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है?

(1) जैसलमेर

(2) बाड़मेर

(3) कच्छ

(4) लेह

Answer: 3

गुजरात का कच्छ जिला, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है। जिसका क्षेत्रफल – 45,674 वर्ग किलोमीटर है।

Q109. किस मेले को आदिवासियों का कुम्भ कहते हैं?

(1) बेणेश्वर मेला

(2) बाणगंगा मेला

(3) ऋषभदेव मेला

(4) पुष्कर मेला

Answer: A

Q110. खड़ताल निम्न में से क्या है?

(1) नृत्य

(2) राग

(3) वाद्ययंत्र

(4) तालाब

Answer: C

Q111. सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए एवं दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1                       सूची – 2

(अ) ईसरदा बाँध      क. जोधपुर

(ब) पिचियाक बाँध    ख. जयपुर

(स) सेई बाँध        ग. सवाई माधोपुर

(द) छापरवाड़ा बाँध  घ. उदयपुर

(1) क घ. ग ख

(2) ख ग क घ

(3) ग क घ ख

(4) घ ख ग क

Answer: 3

Q112. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(1) हरारे

(2) हेग

(3) वॉशिंगटन

(4) लंदन

Answer: 2

Q113. भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है?

(1) कर्नाटक

(2) तमिलनाडु

(3) आन्ध्र प्रदेश

(4) केरल

Answer: 1

Q114. अरावली जिला निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(1) गुजरात

(2) राजस्थान

(3) मध्य प्रदेश

(4) हिमाचल प्रदेश

Answer: A

Q115. जनवरी 2023 में स्काउट-गाइड राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन किस स्थान पर किया गया?

(1) खाजूवाला

(2) रोहट

(3) मेड़ता

(4) कानोड़

Answer: B

Q116. भारत किस देश के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा साझा करता है?

(1) पाकिस्तान

(2) बर्मा

(3) चीन

(4) बांग्लादेश

Answer: D

Q117. पाक जलडमरूमध्य किन दो देशों के मध्य स्थित है?

(1) भारत पाकिस्तान

(2) भारत – बांग्लादेश

(3) भारत – श्रीलंका

(4) भारत म्यांमार

Answer: C

Q118. पण्डित शिवकुमार शर्मा जिनका मई 2022 में निधन हो गया, वे किस वाद्य-यन्त्र से संबंधित थे?

(1) बाँसुरी

(2) सन्तूर

(3) सरोद

(4) शहनाई

Answer: B

Q119. निम्न में से कौन से क्षेत्र का विलय एकीकरण की प्रक्रिया में राजस्थान में नहीं हुआ?

(1) जोधपुर

(2) मत्स्य संघ

(3) मेवात

(4) सिरोही

Answer: C

Q120. दुधवाखारा किसान आंदोलन किस राज्य से सम्बंधित था?

(1) जैसलमेर

(2) बीकानेर

(3) जोधपुर

(4) जयपुर

Answer: B

Q121. भारतवर्ष में निम्न में से किस खनिज की 90 प्रतिशत से अधिक आपूर्ति राजस्थान करता है?

(1) चाँदी

(2) ताम्बा

(3) जिप्सम

(4) लोहा

Answer: C

Q122. “पीथल और पाथल” किस कवि की रचना है?

(1) माणिक्यलाल वर्मा

(2) चंदबरदाई

(3) कन्हैयालाल सेठिया

(4) विजयदान देथा

Answer: C

Q123. “काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य से सम्बन्धित है?

(1) असम

(2) नागालैण्ड

(3)अरुणाचल प्रदेश

(4) आन्ध्र प्रदेश

Answer: A

Q124. “अग्निपथ’ स्कीम किससे संबंधित है?

(1) अग्निशमन विभाग में भर्ती

(2) सेना में भर्ती

(3) नवीन संसद भवन निर्माण

(4) नये ग्रेड मिसाइल का विकास

Answer: B

Q125. भारत का प्रथम 24×7 सौर ऊर्जा ग्राम किसे घोषित किया गया है?

(1) मोढेरा (गुजरात)

(2) मुन्नार (केरल)

(3) कमूठी (तमिलनाडु)

(4) भादला (राजस्थान)

Answer: A

Leave a Comment

x