Q21. किस विकल्प में प्र उपसर्ग रहित शब्द भी हैं?
(1) प्रणाम, प्रदान, प्रकाशन
(2) प्रणव, प्रदर्शन, प्रकट
(3) प्रण प्रताप, प्रकृति
(4) प्रणय, प्रतीक्षा, प्रक्रिया-
Answer: D
Q22. उद्यत – उद्धत का सुसंगत अर्थ-भेद है-
(1) तत्पर प्रचंड
(2) तैयार व्याकुल –
(3) अक्खड़ तैयार –
(4) अभिमानी – तत्पर
Answer: A
Q23. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है-
(1) विशिष्ठ
(2) स्वादिष्ठ
(3) बलिष्ठ
(4) पृष्ठ
Answer: A
Q24. विलोम शब्द नहीं है-
(1) जड़-चेतन
(2) उत्कर्ष – निष्कर्ष
(3) प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष
(4) यश-अपयश
Answer: B
Q25. निम्नलिखित में ‘अंक’ शब्द का अर्थ नहीं है-
(1) गणित
(2) गोद
(3) चिह्न
(4) धब्बा
Answer: A
Q26. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द नहीं है?
(1) अत्यधिक सुन्दर और प्रिय अतिकान्त
(2) पूर्व दिशा की प्रातः कालीन लाली- अरुणा
(3) अँगूठे व मध्यमा के बीच की अंगुली – अनामिका
(4) अनिश्चित जीविका – आकाशवृत्ति –
Answer: C
Q27. ‘वि’ उपसर्ग का उदाहरण नहीं है-
(1) विक्रांत
(2) विश्वस्त
(3) विश्वामित्र
(4) विशेषण
Answer: C
Q28. मनोज मनोज्ञ युग्म का सही अर्थ है-
(1) कामदेव – ज्ञानी
(2) ज्ञानी- सुंदर
(3) कमल-मन में जन्मा
(4) कामदेव – सुंदर
Answer: D
Q29. ‘ग्रन्थ- ग्रन्थि समश्रुत शब्द का सही अर्थ है-
(1) किताब – वेदपाठी ब्राह्मण
(2) पुस्तक गाँठ-
(3) गूंधना सिखगुरु
(4) रचना रचनाकार
Answer: B
Q30. सन्धि से निर्मित सही शब्द नहीं है-
(1) प्र + ऊढ = प्रोढ
(2) चन्द्र + उदय = चन्द्रोदय
(3) महा + उत्सव महोत्सव
(4) समुद्र + ऊर्मि= समुद्रोर्मि
Answer: A
Q31. किस विकल्प में परस्पर विलोम शब्द नहीं हैं?
(1) निष्क्रिय सक्रिय
(2) स्थावर जंगम
(3) अवसाद – विषाद
(4) भ्रांत – निर्भ्रान्त
Answer: C
Q32. सही विलोम नहीं है-
(1) आविर्भाव – तिरोभाव
(2) एकांत-संकुल
(3) हिंसा – प्रतिहिंसा
(4) भ्रांत निर्भ्रान्त
Answer: C
Q33. ‘आन’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है-
(1) गुमान
(2) उठान
(3) लगान
(4) उड़ान
Answer: A
Q34. षण्मुख का संधि-विच्छेद होगा-
(1) षट + मुख
(2) षण + मुख
(3) षड् + मुख
(4) षट् + मुख
Answer: D
Q35. शुद्ध वाक्य है-
(1) वह अपने भाग्य को कोस रहा है।
(2) विशिष्ट अतिथियों में निम्नलिखित नाम उल्लेखनीय है।
(3) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
(4) यह असली गाय का घी है।
Answer: A
Q36. निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द है-
(1) कुटिल
(2) स्वच्छ
(3) औपचारिक
(4) आश्वासन
Answer: D
Q37. शुद्ध वाक्य नहीं है-
(1) इसी बहाने हमें दर्शन हो गये।
(2) आपका यह मत ग्राह्य योग्य है।
(3) उपस्थित लोगों ने संकल्प किया।
(4) अश्वमेध का घोड़ा पकड़ा गया।
Answer: B
Q38. किस लोकोक्ति का भावार्थ सुसंगत नहीं है?
(1) चोर की दाढ़ी में तिनका अपराधी का निश्शंक होना
(2) अधजल गगरी छलकत जाए अधूरे ज्ञान पर इतराना
(3) नीम हकीम खतरे जान अधूरा ज्ञान हानिकारक होता है
(4) नक्कारखाने में तूती की आवाज प्रभावशाली लोगों के बीच साधारण लोगों की सुनवाई न होना
Answer: A
Q39. ‘मेघ-मेध’ शब्द युग्म का सही अर्थ है-
(1) जलद जलधि
(2) जलधि हवन
(3) जलद – यज्ञ
(4) नीरधि नीरज
Answer: C
Q40. ‘दुर्व्यवहार’ में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है?
(1) दु.
(2) दुर्
(3) वि
(4) अव
Answer: B