Rajasthan High Court LDC Answer Key 19 March 2023: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का आयोजन 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को किया जा रहा है। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का आयोजन 2756 पदों के लिए किया जा रहा है। यह परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी।
जिसमे जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 320, क्लर्क ग्रेड II के 2058, जूनियर असिस्टेंट के 378 पदों पर भर्ती की जाएगी ।
High Court of Rajasthan (HCRAJ), Jodhpur has conducted the written exam for recruitment of Lower Division Clerk (LDC)/ Clerk Grade-II, Junior Judicial Assistant (JJA), Junior Assistant, etc on March 19, 2023.
Rajasthan High Court LDC Answer Key 12 March 2023 | Click Here |
Model Answer Key of question papers of all the series
Rajasthan High Court LDC Official Answer Key 2023 | Download |
Rajasthan High Court LDC Answer Key 19 March 2023
Q1. ‘हाथ के अंगूठे के ठीक पास की अँगुली हेतु उपयुक्त शब्द है-
(1) मध्यमा
(2) अनामिका
(3) कनिष्ठा
(4) तर्जनी
Answer: 4
मानव के एक हाथ में कुल पाँच अंगुलियों होती हैं, इनमें से सबसे पहली और अपेक्षाकृत मोटी अंगुली अंगूठा कहलाती है। अंगूठे के साथ वाली अंगुली को तर्जनी कहते हैं, हाथ के बीच वाली अंगुली का नाम मध्यमा है। मध्यमा और हाथ की सबसे छोटी वाली अंगुली कनिष्ठा के बीच की अंगुली अनामिका कहलाती है।
Q2. पर्वत का पर्यायवाची नहीं है-
(1) अचला
(2) अचल
(3) अद्रि
(4) नग
Answer: 1
पर्वत के मुख्य पर्यायवाची शब्द शिखर, अद्री, पहाड़, अचल, नग, भूधर आदि हैं।
Q3. असंगत पर्यायवाची शब्द है-
(1) ईर्ष्या
(2) डाह
(3) जलन
(4) मनमुटाव
Answer: D
Q4. ‘अपने मुँह अपनी प्रशंसा करने वाला वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
(1) आत्मश्लाघी
(2) आत्माराम
(3) आत्मरत
(4) आत्मानंद
Answer: A
Q5. उपयुक्त स्थानापन्न शब्द नहीं है-
(1) मांसल व मोटा शरीर स्थूलकाय
(2) प्रत्येक कार्य में देर करने वाला
(3) दीर्घसूत्री कम भोजन करने वाला – मिताहार
(4) स्वयं अपनी हत्या करने वाला – आत्महत्या
Answer: D
Q6. किस विकल्प में ‘अ’ का प्रयोग उपसर्ग की भाँति नहीं हुआ है?
(1) अनियत
(2) अनित्य
(3) अनिष्ट
(4) अनिष्ठ
Answer: C
Q7. अशुद्ध अर्थयुक्त अनेकार्थी शब्द है-
(1) कल मशीन, चैन
(2) अंबर आकाश, वस्त्र
(3) कलम लेखनी, आम
(4) शिलीमुख बाण, भौंरा
Answer: C
Q8. कर्मधारय समास का उदाहरण है-
(1) शयनागार
(2) आत्मनिर्भर
(3) श्रद्धांजलि
(4) मुख-चन्द्र
Answer: D
Q9. व्यंजन संधि से निर्मित शब्द नहीं है-
(1) दिगम्बर
(2) उन्नति
(3) वागीश
(4) रवीन्द्र
Answer: D
Q10. उपसर्ग रहित शब्द है-
(1) अंजलि
(2) अवस्थित
(3) संकल्प
(4) अभयारण्य
Answer: A
Q11. ‘कल’ शब्द का अर्थ नहीं होता-
(1) कलम
(2) चैन
(3) मशीन
(4) आने वाला दिन
Answer: A
Q12. कौनसा शब्द ‘कर’ के अर्थ से असंबद्ध है?
(1) काँटा
(2) प्रकाश-किरण
(3) हाथी की सूंड
(4) शुल्क
Answer: A
Q13. समास विग्रह के आधार पर किस शब्द में कर्मधारय और बहुब्रीहि दोनों समास हो सकते हैं?
(1) पीतांबर
(2) नवग्रह
(3) चतुरानन
(4) त्रिलोचन
Answer: A
Q14. कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है?
(1) विवाहेतर
(2) निरुत्तर
(3) इतरेतर
(4) उत्तरोतर
Answer: D
Q15. सही विलोम नहीं है-
(1) आह्लाद – विषाद
(2) आह्वान – पलायन
(3) अतुल – तुल्य
(4) अदृश्य – दृश्य
Answer: B
Q16. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद क्रमशः असंगत है?
(1) वरण वारण = त्यागना चुनना
(2) मोर मौर = पक्षी विशेष – मुकुट
(3) प्रहार परिहार = चोट- समाधान.
(4) व्यजन व्यंजन = पंखा पकवान
Answer: A
Q17. ‘पढ़े लिखे लोग भी दुर्भाग्य के कारण मारे मारे फिरते हैं इस अर्थ के लिए प्रचलित लोकोक्ति ‘पढ़े फारसी यह देखो कुदरत का खेल’ में रिक्त स्थान हेतु उपयुक्त शब्द है-
(1) तेल
(2) बेल
(3) भेल
(4) रेल
Answer: A
Q18. ‘जो स्वयं उत्पन्न हुआ हो वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-
(1) स्वयंसिद्ध
(2) स्वयंभू
(3) सहजात
(4) प्रत्युत्पन्नः
Answer: B
Q19. ‘ईन’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है-
(1) ग्रामीण
(2) मतिहीन
(3) कुलीन
(4) नवीन
Answer: B
Q20. कौनसा शब्द अशुद्ध है?
(1) पुर्नरचना
(2) सौहार्द
(3) द्रष्टव्य
(4) दयार्द्र
Answer: A