(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
Answer: A
भारत का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना कर्नाटक के तुमकुरु में खोला गया है।
भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण क्षमता के साथ यहां शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का निर्माण होगा। LUH स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन वर्ग, एकल इंजन बहुउद्देश्यीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है, जिसमें उच्च गतिशीलता की खासियत हैं।
इस फैक्ट्री का उद्देश्य देश की सभी हेलीकॉप्टर आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप समाधान बनना है। भविष्य में इसका उपयोग LCH, LUH, सिविल एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) और IMRH के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल के लिए भी किया जाएगा।
NOTE: पीएम मोदी ने ‘6 फरवरी 2023’ को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) नामक यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की है।