Rajasthan Current Affairs MCQ 19 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 19 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 19 March 2023

Q1. वित्त एवं विनियोग विधेयक 2023-24 पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान में कितने नए जिले बनाने की घोषणा की है?

(a) 10

(b) 19

(c) 50

(d) 33

Answer: B

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की।
राजस्थान में 17 मार्च 2023 में 19 नए जिलों की घोषणा करने के बाद अब कुल 50 जिले हो गए हैं।

नए जिले बनाने की मांग के प्रस्तावों के अध्ययन के लिए गत वर्ष रामलुभाया कमेटी का गठन किया था। 

Q2. मुख्यमंत्री ने किस तीर्थ स्थल के विकास हेतु प्राधिकरण के गठन की घोषणा की है?

(a) बेणेश्वर धाम तीर्थ स्थल, डूंगरपुर

(b) कोलायत, बीकानेर

(c) तीर्थराज पुष्कर, अजमेर

(d) खाटूश्याम जी, सीकर

Answer: C

Q3. मुख्यमंत्री ने कहाँ NCC अकेडमी खोलने की घोषणा की है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) अजमेर

(d) उदयपुर

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 18 March 2023

Q4. राजस्थान वन विभाग द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2022-23 के अनुसार कुल अभिलेखित वन क्षेत्र कितना है?

(a) 32863 वर्ग किमी.

(b) 32869.69 वर्ग किमी.

(c) 16654.96 वर्ग किमी.

(d) 25388  वर्ग किमी.

Answer: A

Q5. राजस्थान के किस विभाग को ‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल व प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) पर्यटन विभाग

(b) महिला एवं बाल विकास विभाग

(c) पशुपालन विभाग

(d) वन विभाग

Answer: A

राजस्थान पर्यटन को “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल” व “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड” प्रदान किया गया है। 16 मार्च, 2023 को गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेंड हयात में आयोजित अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग के लिए यह अवार्ड नई दिल्ली के रेजीडेंट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।

Q6. राज्य के किस विश्वविद्यालय में AI और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण हेतु ‘डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज़’ स्थापित किया जाएगा?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) IIT, जोधपुर

(d) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU), जयपुर

Answer: D

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को देने के लिए डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज स्थापित किया जाएगा।

Q7.रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन एजेंसी की ओर से जारी दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में राजस्थान के कितने शहर शामिल है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: B

रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन रेटिंग एजेंसी की दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 100 शहरों की सूची में राजस्थान के चार शहर शामिल हैं।
इनमें से टॉप टेन पॉल्यूटेड शहरों की सूची में तीन हमारे प्रदेश के हैं। इस सूची में चौथे स्थान पर पाली, पांचवें स्थान पर जोधपुर, दसवें स्थान पर बीकानेर तथा 53वें स्थान पर जालोर रहा। 
स्विस फर्म आईक्यूएयर के द्वारा जारी की गई नई 'विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट' में साल 2022 में भारत सबसे प्रदूषित देशों में आठवें स्थान पर है। विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट' में कहा गया कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 शहर भारत के हैं। 

Q8. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत राजस्थान के किस प्रशासनिक स्तर पर स्टेडियम बनाने का प्रावधान है?

(a) जिला स्तर पर

(b) पंचायत स्तर पर

(c)  ब्लॉक स्तर पर

(d) संभाग स्तर पर

Answer: C

गहलोत सरकार के बजट में खेलों के लिए सबसे बड़ी घोषणा हुई ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम बनाने की है। यह ऐसी घोषणा है जिससे पूरे राजस्थान में एक तरह से खेलों का माहौल बनेगा।

Leave a Comment

x