RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-2)

Q21. नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत लोक सेवक के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति है –

(a) नगर पालिका का प्रत्येक सदस्य

(b) नगर पालिका अधिकारी

(c) नगरपालिका कर के उदग्रहण का प्रत्येक पट्टेदार

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q22. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 की धारा-120 के अधीन कर मूलतः उदग्रहणीय होगा –

(a) यदि सम्पत्ति पट्टे पर दी गई हो तो पटाकर्ता से

(b) उप पट्टे पर दी गई सम्पत्ति का वरिष्ठ पट्‌टाकर्ता से

(c) यदि सम्पत्ति पट्टे पर न दी हो तो उस व्यक्ति से जिसके पास पट्टे देने का अधिकार हो।

(d) उपरोक्‍त सभी

Answer: D

Q23. राजस्थान नगरपालिका कार्य संचालन नियम 2009 के अनुसार नगर पालिका की बैठकें कितने दिवस के भीतर होती हैं एवं न्यूनतम कितनी बैठक होती हैं –

(a) 55-7

(b) 60-6

(c) 25-3

(d) 45-4

Answer: B

Q24. राजस्थान नगरपालिका कार्य संचालन नियम 2009 की धारा 11 के अनुसार बैठक का कार्यवृत्त बनाने का अधिकार किसे दिया गया है –

(a) अध्यक्ष

(b) उपाध्यक्ष

(c) कार्यवाहक अधिकारी

(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Answer: D

Q25. राजस्थान नगर पालिका नियम 2009 के अनुसार “बैठक की कार्य” सूची किस धारा के अंतर्गत आती है?

(a) धारा 2

(b) धारा 3

(c) धारा 5

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q26. निविदा द्वारा सामान का क्रय और कार्य का निष्पादन राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय ऍव अनुबंध) नियम 1974 के किस नियम के अंतर्गत आता है?

(a) नियम 2

(b) नियम 3

(c) नियम 4

(d) नियम 4

Answer: B

Q27. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1974 के अनुसार किसी सामान को खरीदने के पूर्व सामान के नमूने लेने का अधिकार दिया जाता है।

(a) नियम 5

(b) नियम 6

(c) नियम 7

(d) नियम 8

Answer: D

Q28. किस धारा में उल्लेखित है कि नगरपालिका अपनी शक्तियों, कर्तव्य वार्ड समितियों को प्रत्यायोजित कर सकती है?

(a) धारा 60

(b) धारा 61

(c) धारा 63

(d) धारा 64

Answer: B

Q29. राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय ऍव अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार समिति निविदा प्रणाली कितने मूल्य से कम के आदेशों के लिए अंगीकृत की जायेगी?

(a) 1 लाख रू से कम

(b) 50 हजार रू से कम

(c) 20 हजार रू से कम

(d) 10 हजार रू से कम

Answer: D

Q30. नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार बैठक का निलंबन करने का अधिकार किस अधिकारी को प्राप्त है?

(a) पीठासीन अधिकारी

(b) पीठासीन प्राधिकारी

(c) कार्यकारी अधिकारी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q31. राजस्थान नगरपालिका कार्य संचालन नियम 2009 के अनुसार नगर पालिका की बैठकों की अध्यक्षता की जाती है।

(a) अध्यक्ष

(b) उपाध्यक्ष

(c) पीठासीन अधिकारी

(d) पीठासीन प्राधिकारी

Answer: C

Q32. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के संबंध में कौनसा कथन सही है।

1- जून, 2015 को यह योजना शुरू हुई।

2- इस योजना में केन्द्र व राज्य की हिस्सेदारी 75:25 है।

3- लाभार्थी का चयन सामाजिक अर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर किया जाता है।

(a) केवल 1

(b) 1 और 3

(c) 1, 2 और 3

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q33. धरोहर शहर विकास और संवर्द्धन योजना (हृदय) के तहत दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं –

A. शुरुआत 21 जनवरी 2015 को की

B. इसके तहत 12 शहरों का चयन किया गया है।

C. इमारतों का चयन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर किया है।

(a) कथन A

(b) कथन B

(c) कथन C

(d) A, B और C

Answer: D

Q34. अमृत मिशन के दूसरे चरण की शुरूआत कब हुई?

(a) 1 अक्टूबर, 2021

(b) 5 नवम्बर, 2021

(c) 9 अप्रैल, 2022

(d) 20 जनवरी, 2022

Answer: A

Q35. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में प्रतिवर्ष अनुमानित व्यय है –

(a) 100 करोड़ रूपए

(b) 200 करोड़ रूपए

(c) 500 करोड़ रूपए

(d) 800 करोड़ रूपए

Answer: D

Q36. इंदिरा रसोई योजना का संकल्प वाक्य है –

(a) पूर्ण पोषण राजस्थान का

(b) सम्मनपूर्वक भोजन

(c) कोई भी भूखा नहीं सोए

(d) सभी के लिए पोष्टिक भोजन

Answer: C

राजस्थान सरकार द्वारा “कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया है।

Q37. राजस्थान नगरपालिका सामान क्रय एवं अनुबंध नियम 1974 किसके द्वारा बनाए गए हैं।

(a) राज्य सरकार द्वारा

(b) केंद्र सरकार द्वारा

(c) नगर पालिका द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q38. यदि कोई निविदा अधिनियम की अपेक्षाओं का पालन नहीं करती है तो उसको निरस्त करने का अधिकार राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1974 के किस नियम में वर्णित है?

(a) नियम 12

(b) नियम 13

(c) नियम 17

(d) नियम 16

Answer: D

Q39. राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और कृत्य) नियम 2009 समितियों का गठन कैसे किया जाएगा?

(a) अध्यक्ष द्वारा

(b) विशेष बैठक

(c) सामान्य बैठक

(d) इनमे से कोई नही

Answer: C

Q140 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में पात्रता संबंधि नियम पर विचार करें –

1- लाभार्थी की एक निश्चित सीमा तक वार्षिक आय हो।

2- आवेदनकर्ता के परिवार के पास पहले से पक्का घर होना चाहिए।

3- एक लाभान्वित परिवार को एक घर का ही लाभ मिल सकेगा।

सत्य कथन का चयन करें –

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 2 व 3

(c) केवल 1 व 3

(d) 1, 2 व 3

Answer: C

Leave a Comment

x