Rajasthan Current Affairs MCQ 15 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan Current Affairs MCQ 15 March 2023
Q1. राजस्थान के किस संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना की जाएगी?
(a) IIM, उदयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) HCM रीपा, जयपुर
(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
Answer: C
राजस्थान के जनसंपर्क, सूचना एवं भाषा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जयपुर ज़िले में स्थित हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना की जाएगी। इसके लिये मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है।
Q2. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत किन्हें ‘इंदिरा महिला शक्ति सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया है?
(a) इनाया फाउंडेशन
(b) सरिता योगी
(c) एकादशी फाउंडेशन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समोरह आयोजित हुआ।
जिला प्रशासन एवं जिला महिला अधिकारिता कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बालिका विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं शख्सियतों का सम्मान किया गया।
समारोह में इनाया फाउंडेशन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं सरिता योगा को द्वितीय एवं एकादशी फाउंडेशन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Q3. राज्य सरकार द्वारा कितने जिलों में नए पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 5
Answer: D
पशुपालकों को नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने के लिए अलवर, नागौर, भरतपुर, सीकर एवं अजमेर में पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने केंद्र खोलने और आवश्यक संसाधनों के लिए 5.18 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
स्ताव के अनुसार, प्रत्येक संस्थान पर हर महीने 30-30 पशुपालकों के 3 बेच होंगे।
इस प्रकार एक वर्ष में कुल 36 बैच आयोजित कर 1,080 पशुपालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस तरह सभी पांचों केंद्रों में प्रतिवर्ष 5,400 पशुपालकों को प्रशिक्षण मिलेगा।
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 14 March 2023
Q4. तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल- 2023 में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं?
(a) 6
(b) 10
(c) 17
(d) 4
Answer: B
तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2023 का आयोजन गुलमर्ग, कश्मीर में किया गया।
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2023 में राजस्थान ने कुल 10 पदक जीते। (6 रजत पदक तथा चार कांस्य पदक)
Q5. कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री ने कौन-सा मोबाइल एप लॉन्च किया है?
(a) राजकिसान सुविधा एप
(b) धरा एप
(c) RKSMBK एप
(d) गीर्वाणी एप
Answer: A
राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राजस्थान के 8 जिलों के 9 किसानों को राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही श्री अशोक गहलोत ने किसानों की सुविधा के लिए “राजकिसान एप” लॉन्च किया।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया है।
Q6. कालीचरण मिश्रा साहित्य भूषण सम्मान-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) हरिप्रकाश राठी
(b) माधव हाड़ा
(c) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(d) कमल रंगा
Answer: A
कथाकार हरिप्रकाश राठी का जन्म पश्चिमी राजस्थान के सिंहद्वार जोधपुर शहर में दिनांक 05 नवम्बर 1955 को हुआ।