WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बूंदी के गोठड़ा बांध सुदृढीकरण के लिए 980 लाख रुपये स्वीकृत

बूंदी के गोठड़ा बांध सुदृढीकरण के लिए 980 लाख रुपये स्वीकृत: खेल एवं युवा मामले और जनसंपर्क विभाग के राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना के प्रयासों से गत दिनों क्षतिग्रस्त हुए बूंदी के गोठड़ा बांध सुदृढ़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 980 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

मुख्य बिंदु

  • राज्यमंत्री द्वारा इस संबंध में जल संसाधन विभाग मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया से मुलाकात कर क्षतिग्रस्त बांध की दीवार के बारे में अवगत कराया था कि बांध की फेसवाल लाइम मेसेनरी की है, जो बांध निर्माण वर्ष 1957 के समय की है।
  • इस कार्य को मानसून 2023 से पहले पूर्ण करवाया जाना अतिआवश्यक है। उक्त कार्य के बिना बांध में पानी का भराव संभव नहीं हो सकेगा, जिससे संपूर्ण कमाण्ड क्षेत्र के 24 गांवों की भूमि सिंचाई से वंचित होगी।
  • उल्लेखनीय है कि विगत 9 मार्च को बूंदी का गोठडा बांध के फेसवाल का एक हिस्सा टूटने की जानकारी मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा 13 मार्च को प्रस्ताव भिजवाने के बाद प्रयास शुरू किए गए थे।
  • सृदृढीकरण हेतु प्राप्त 980 लाख रूपये की राशि से होने वाले कार्यों के फलस्वरूप बूंदी का गोठडा बांध में पानी का ठहराव सुनिश्चित होगा और किसानों को फसल के लिए समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!