WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए की घोषणा

विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए की घोषणा: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विश्वविद्यालय के खेल मैदान में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खेलों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

मुख्य बिंदु

  • श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान का युवा देश में किसी भी राज्य से पीछे नहीं रहे, इसी संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य ने पूरे देश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
  • श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है, जहां हर जिले में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज है। यहां देश की प्रतिष्ठित आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान स्थापित हैं। हमारा मूल उददेश्य है कि एक भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रहे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण आज राज्य शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। आज राज्य में 90 विश्वविद्यालय हो गए हैं। वहीं, राज्य में 75 साल में सिर्फ 250 महाविद्यालय थे, जबकि हमने पिछले चार साल में ही 284 नए कॉलेज खोले हैं, जिनमें 94 कन्या महाविद्यालय हैं।
  • अब विदेश में शिक्षा के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में भी विद्यार्थियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें युवाओं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए, हमने उन्हीं के अनुरूप बजट घोषणाएं कर धरातल पर उतारा है। राज्य में 500 करोड़ रुपए का युवा विकास एवं कल्याण कोष भी बनाया है। शीघ्र ही युवा नीति भी लाई जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!