Rajasthan Current Affairs MCQ 14 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 14 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 14 March 2023

Q1. वर्ष 2022 के लिए के.के. बिरला फांउडेशन द्वारा 32वाँ व्यास पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी

(b) माधव हाड़ा

(c) कमल रंगा

(d) आशीष पुरोहित

Answer: A

के.के. बिरला फांउडेशन द्वारा प्रख्यात लेखक डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी के उपन्यास पागलखाना को वर्ष 2022 के व्यास सम्मान के लिए चुना गया है।

वर्ष 2021 व्यास सम्मान - महाबली (उपन्यास) श्री असगर वजाहत

32वाँ बिहारी पुरस्कार - माधव हाड़ा को उनकी आलोचना कृति ‘पचरंग चोला पहर सखी री’ के लिए दिया गया।

Q2. जोधपुर में आयोजित होने वाले ‘राजस्थान स्टेट एक्सपोर्ट अवॉर्ड’ में राज्य के कितने निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा?

(a) 9

(b) 20

(c) 14

(d) 15

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 13 March 2023

Q3. मुख्यमंत्री ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के निर्माण के लिए कितने करोड़ रुपये स्वीकृत किए है?

(a) 12500 करोड़ रुपये

(b) 9000 करोड़ रुपये

(c) 10000 करोड़ रुपये

(d) 14200 करोड़ रुपये

Answer: D

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ई.आर.सी.पी.) के निर्माण के लिए 14200 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
इस स्वीकृति से नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना, निर्माणाधीन नवनेरा बैराज एवं ईसरदा बांध, रामगढ़ एवं महलपुर बैराज का निर्माण, नवनेरा बैराज, मेज एनिकट तथा गलवा बांध में पम्पिंग एवं विद्युत स्टेशन स्थापित करने के कार्य होंगे वहीं बाढ़ के पानी को संग्रहित करने सहित विभिन्न कार्य पूरे किए जा सकेंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP)

Q4. राजस्थान ललित कला अकादमी व कामन कला संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मूर्ति कला शिविर का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) बडंगा गाँव, उदयपुर

(b) पालगाँव, जोधपुर

(c) धूलखेड़ा जीपिया, भीलवाड़ा

(d) सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़

Answer: A

राजस्थान ललित कला अकादमी व कामन कला संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मूर्ति कला शिविर का आयोजन बडंगा गाँव, उदयपुर में किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. चिमन डांगी ने बताया कि 12 दिवसीय शिविर में न केवल कलाकार की कला साधना देखने को मिली, बल्कि रंगोत्सव का आनंद भी देखने को मिला।

Q5. 21 से 23 मार्च, 2023 को होने वाली जी- 20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की दूसरी मीटिंग का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

21 से 23 मार्च, 2023 को होने वाली जी- 20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की दूसरी मीटिंग का आयोजन उदयपुर में किया जाएग। इसमें जी-20 से जुड़े देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 

Q6. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 19 से 23 मार्च, 2023

(b) 21 से 25 मार्च, 2023

(c) 24 से 29 मार्च, 2023

(d) 18 से 22 मार्च, 2023

Answer: D

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आगामी 18 से 22 मार्च तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करवाया जा रहा है।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि राजस्थान में पहली बार नाटकों पर केन्द्रित यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन जोधपुर में किया जा रहा है जिसमें उज़बेकिस्तान व दुबई सहित देश के चुनिंदा मशहूर नाटकों का मंचन देखने को मिलेगा।

Q7. हाल ही में किसका व्यक्तिगत तौर पर साइकिल यात्रा में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है?

(a) नरपतसिंह राजपुरोहित

(b) विष्णु लाम्बा

(c) पवन व्यास

(d) रवि सोनी

Answer: A

देश में सबसे लंबी साइकिल यात्रा कर राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले ग्रीनमैन नरपत सिंह राजपुरोहित ने नया कीर्तिमान रच दिया है। साइकिल यात्रा कर उन्होेंने हाल में 9 मार्च को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।
बाड़मेर के गांव लंगेरा में रहने वाले नरपत सिंह ने 20 महीने में कुल 30 हजार 121 किलोमीटर का सफर पूरा किया था। इस दौरान कुल 29 राज्यों से होकर गुजरे।
ग्रीनमैन नरपत सिंह राज पुरोहित ने बताया- जम्मू कश्मीर एयरपोर्ट से 27 जनवरी 2019 को यात्रा शुरू की थी। जयपुर में यात्रा 20 अप्रैल 2022 को पूरी हुई।

Leave a Comment

x