Rajasthan Current Affairs MCQ 13 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan Current Affairs MCQ 13 March 2023
Q1. हाल ही में राजस्थान की किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
(b) उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
(c) इंदिरा रसोई योजना
(d) पालनहार योजना
Answer: D
राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्कॉच अवॉर्ड डिजिटल सेरेमनी में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है, जिसके अंतर्गत विभाग को दो पुरस्कार मिले।
पालनहार योजना को गोल्ड अवॉर्ड, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को सिल्वर अवॉर्ड तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 12 March 2023
Q2. हाल ही में मारवाड़ की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाँ बनाए जाने की मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) बोरावास, जोधपुर
(b) दहमी कला, जयपुर
(c) हिंदुमलकोट, श्रीगंगानगर
(d) किशनगढ़, अजमेर
Answer: A
बजट घोषणा में आरयूएचएस की तर्ज पर जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा हुई। मारवाड़ की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी बोरावास में बनेगी। इसके लिए बोरावास में करीब 118 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। बजट घोषणा में 500 करोड़ से मारवाड़ यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई थी। इसमें प्रथम फेज के लिए 50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है।
Q3. हाल ही में चर्चित राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कंवल का संबंध किस खेल से है?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) कुश्ती (रेसलिंग)
(d) वेट लिफ्टिंग
Answer: C
नैना कंवल पुत्री श्री रामकरण हरियाणा के पानीपत के पास स्थित सुताना गांव की रहने वाली है। गत वर्ष 2022 में वह खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई थी। नैना कंवल हरियाणा की रेसलर (पहलवान) है। उसने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं।
Q4. 6 दिवसीय 60 वें ‘महाराणा कुंभा संगीत समारोह’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
(c) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर
(d) पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
Answer: C
Q5. नए जिलों के निर्माण हेतु गठित रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल कितने माह के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) 4 माह
(b) 3 माह
(c) 5 माह
(d) 6 माह
Answer: D
Q6. राष्ट्रीय स्तर की स्कॉच अवार्ड डिजिटल सेरेमनी में राज्य सरकार की कौनसी योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए सिल्वर अवॉर्ड मिला है?
(a) उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
(b) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: C
राष्ट्रीय स्तर की स्कॉच अवार्ड डिजिटल सेरेमनी में राजस्थान को दो पुरस्कार मिले हैं। डिजिटल सेनेमनी में राज्य सरकार की “पालनहार योजना” को गोल्ड अवॉर्ड, “उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना” और “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” को बेहतर क्रियान्वयन के लिए सिल्वर अवॉर्ड मिला है।