(A) सेढू
(B) अजमाल
(C) गोगा जी
(D) लोहट जी
Answer: B
लोक देवता बाबा रामदेव जी के पिता का नाम अजमाल जी (तंवर वंशीय) था। तथा माता का नाम मैणादे था।
रामदेवजी लोकदेवताओं मे एक प्रमुख अवतारी पुरूष है। समाज सुधारक के रूप में रामदेवजी ने मूर्ति पूजा, तीर्थ यात्रा व जाति व्यवस्था का घोर विरोध किया।
रामदेवजी का ज़न्म बाडमेर के शिव तहसील के ऊडकासमेर गाँव में भाद्रपद शुक्ल दूज (द्वितीया) को हुआ था।
रामदेव जी ‘रामसा पीर’, ‘रूणीचा रा धणी’, “बाबा रामदेव’, आदि उपनामों से भी जाने जाते है।
NOTE: रामदेवजी के गुरू का नाम बालीनाथ था।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के लोक देवता रामदेव जी