Q126. नाटो (NATO) के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(1) जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग
(2) क्यू डोंग्यू
(3) अब्दुल्ला शाहिद
(4) अमीना जे मोहम्मद
Answer: 1
Q127. भारत में पासपोर्ट संबंधित सेवाओं के लिए पंजीकरण, आवेदन एवं भुगतान आदि करने के लिए कौन सा मोबाईल एप है?
(1) ईपासपोर्ट सेवा ( ePassport Seva)
(2) उद्यम भारत (UDYAM Bharat )
(3) एमपासपोर्ट सेवा (mPassport Seva)
(4) उमंग इंडिया ( UMANG India)
Answer: 3
Q128. निम्न में से भारत में कपास उत्पादक शीर्ष राज्य कौनसा है?
(1) गुजरात
(2) तेलंगाना
(3) महाराष्ट्र
(4) राजस्थान
Answer: 1
Q129. किस जिले में लाल लोमी मृदा (Red Loamy Soil) पाई जाती है?
(1) अलवर
(2) झालावाड़
(3) उदयपुर
(4) चूरू
Answer: 3
Q130. “बन्धन एक्सप्रेस” एवं “मैत्री एक्सप्रेस” भारत व किस दूसरे देश के बीच चलती है?
(1) नेपाल
(2) श्रीलंका
(3) बांग्लादेश
(4) म्यांमार
Answer: 3
Q131. कौनसे राज्य में मालवा पठार का फैलाव नहीं है?
(1) मध्य प्रदेश
(2) राजस्थान
(3) गुजरात
(4) महाराष्ट्र
Answer: 4
Q132. निम्न में से कौनसा स्वतन्त्रता सेनानी राजस्थान से नहीं था?
(1) केसरी सिंह बारहट
(2) विजय सिंह पथिक
(3) गणेश लाल व्यास
(4) गणेश शंकर विद्यार्थी
Answer: 4
Q133. वर्तमान में राज्यसभा अध्यक्ष कौन हैं?
(1) ओम बिड़ला
(2) जगदीप धनकड़
(3) सी. पी. जोशी
(4) एस. जयशंकर
Answer: 2
Q134. राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 का शुभंकर क्या था?
(1) अप्पू
(2) शेरू
(3) पाण्डा
(4) टाइगर
Answer: 2
Q135. सूची-1 व सूची-2 का मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-2
अ. अल्ट्राटेक सीमेंट – क. अजमेर
ब. जे. के. लक्ष्मी सीमेंट – ख. बूँदी
स. श्री सीमेंट – ग. सिरोही
द. ए. सी. सी. सीमेंट – घ. चित्तौड़गढ़
अ ब स द
(1) क ख ग घ
(2) क ख घ ग
(3) घ ग क ख
(4) घ ख ग क
Answer: 3
Q136. मुगल गार्डन का नाम हाल ही में अमृत उद्यान रखा गया है। वह कहां पर स्थित है?
(1) श्रीनगर
(2) संसद भवन
(3) इंडिया गेट
(4) राष्ट्रपति भवन
Answer: 4
Q137. विश्व का सबसे लम्बा रिवर- क्रूज़ कौनसा है?
(1) रॉयल कैरेबियन क्रूज़
(2) ड्रीम्स क्रूज़
(3) गंगा विलास क्रूज़
(4) नाइल मैजिक
Answer: 3
Q138. स्वामी दयानंद सरस्वती राजस्थान में सर्वप्रथम कहां आए थे?
(1) भरतपुर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) करौली
Answer: 4
Q139. राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई?
(1) 30 मार्च, 1949
(2) 1 मई, 1949
(3) 31 मई, 1950
(4) 1 जुलाई, 1956
Answer: 1
Q140. निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(1) महाराष्ट्र
(2) उत्तर प्रदेश
(3) पश्चिमी बंगाल
(4) बिहार
Answer: 4
Q141. राजस्थान में “अबूझ सावा” किस दिन मनाते हैं ?
(1) गणगौर
(2) बसंत पंचमी
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) आखा तीज
Answer: 4
Q142. लोक देवता बाबा रामदेव जी के पिता का क्या नाम था?
(1) सेढू
(2) अजमाल
(3) गोगा जी
(4) लोहट जी
Answer: 2
Q143. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र पेट्रोलियम भण्डार क्षेत्र नहीं है?
(1) घोटारू
(2) रागेश्वरी
(3) बंधेवाला
(4) डांडेवाला
Answer: 3
Q144. साहित्यकार गीतांजली श्री को उनके किस उपन्यास हेतु बुकर पुरस्कार दिया गया है?
(1) जल समाधि
(2) रेत समाधि
(3) द एम्प्टी स्पेस
(4) तिरोहित
Answer: 2
Q145. सुण्डा पर्वत का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है?
(1) राजसमन्द
(2) पाली
(3) जालौर
(4) सिरोही
Answer: 3
Q146. किस किले की प्रशंसा में निम्न दोहा प्रसिद्ध है?
गढ़ दिल्ली गढ़ आगरो, अधगढ़ बीकानेर ।
भलो चिणायो भाटियाँ, सिरै तो जैसलमेर ।।
(1) जूनागढ़ का किला, बीकानेर
(2) किला सोनारगढ़, जैसलमेर
(3) लोहागढ़ का किला, भरतपुर
(4) रणथम्भौर का किला
Answer: 2
Q147. वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल) कौन हैं?
(1) राजीव कुमार
(2) अरुण गोयल
(3) राजीव गाबा
(4) गिरीश चन्द्र मुर्मू
Answer: 4
Q148. निम्न में से कौनसे क्षेत्र का राजस्थान में विलय 1 नवम्बर, 1956 को हुआ?
(1) झालावाड़
(2) सांचौर
(3) अजमेर
(4) सीकर
Answer: 3
Q149. निम्न में से ऐसा कौनसा जिला है जो चार राज्यों की सीमा को छूता है?
(1) सवाई माधोपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) सोनभद्र
(4) चण्डीगढ़
Answer: 3
Q150. हाल ही में अंडमान-निकोबार द्वीप – समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
(1) स्वतन्त्रता सेनानी
(2) भारत रत्न विजेता
(3) परमवीर चक्र विजेता
(4) पद्म विभूषण विजेता
Answer: 3