WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जावर की खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अभ्रक

(B) लोहा

(C) सीसा- जस्ता

(D) चांदी

Answer: C

जावर की खान सीसा- जस्ता खनिज के लिए प्रसिद्ध है। जावर की खान विश्व की सबसे पुरानी सीसा- जस्ता की खानों में से एक है। जावर की खान उदयपुर देबारी में स्थित है।

सीसा व जस्ता मिश्रित अवस्था में अरावली श्रृंखला की अवसादी व परतदार चटटानों में गैलेना अयस्क के रूप में मिलने वाला खनिज है। इसके अलावा कैलेमीन, जिंकाइट, विलेमाइट इसके मुख्य अयस्क है।

भूमि से खनन प्रक्रिया द्वारा निकाले गये रासायनिक तथा भौतिक गुणों वाले पदार्थ जो कि मानव के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी होते है खनिज पदार्थ कहलाते है।

राजस्थान को खनिजों का अजायबघर कहा जाता है। खनिज भण्डारों की दृष्टि से राजस्थान का देश में झारखण्ड के बाद दुसरा स्थान है।

राजस्थान के प्रमुख सीसा-जस्ता उत्पादक क्षेत्र
· उदयपुर (सर्वाधिक भण्डार) – जावर-देबारी
· भीलवाड़ा – रामपुरा, आगुचा
· सवाई माधोपुर – चौथ का बरवाड़ा
. राजसमंद – राजपुरा-दरीबा

Leave a Comment

error: Content is protected !!