WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 11 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 11 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 11 March 2023

Q1. राज्य सरकार की ओर से ‘इंदिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड’ किसे दिया गया है?

(a) लक्षिता शर्मा

(b) दिया अरोड़ा

(c) प्रेमिला जाँगिड़

(d) a व b दोनों

Answer: D         

Q2. जयपुर शहर के विरासत संरक्षण हेतु नगर & निगम जयपुर हैरिटेज का किस देश के संगठन पीडीकोर के बीच MoU हुआ है?

(a) USA

(b) UAE

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) फ्रांस

Answer: C

ऑस हैरिटेज आस्ट्रेलिया और पीडीकोर के बीच इसे लेकर एमओयू किया गया है। अब राजस्थान मे हैरिटेज संरक्षण के लिए मिल काम करेंगे। ऑस हैरिटेज सांस्कृतिक और पुरासम्पदा के संरक्षण और प्रबंधकीय संगठनो का नेटवर्क है।

Q3. SMS मेडिकल कॉलेज की प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्यमंत्री ने किसे ‘डिस्टिंगुइशेड एलुमनाई अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है?

(a) डॉ. मनोज चौधरी

(b) डॉ. सरोज मीना

(c) डॉ. सुधीर भंडारी

(d) डॉ. दिनेश स्वरूप माथुर

Answer: D

Q4. शेखावाटी उत्सव-2023 कब मनाया जा रहा है?

(a) 13 मार्च से 16 मार्च, 2023

(b) 10 मार्च से 13 मार्च, 2023

(c) 16 मार्च से 19 मार्च, 2023

(d) 19 मार्च से 22 मार्च, 2023

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 9 March 2023

Q5. हाल ही में राजीव गाँधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (R-CAT) ने महिला शिक्षा हेतु किस संस्थान के साथ MoU साइन किया है?

 (a) ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर

(b) ब्रह्माकुमारी संस्थान, सिरोही

(c) रमादेवी महिला शिक्षण संस्थान, झुंझुनूँ

(d) वनस्थली विद्यापीठ, टोंक

Answer: D

9 मार्च, 2023 को राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरकैट) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आरकैट व वनस्थली विद्यापीठ के मध्य एक एमओयू हुआ, जिसके तहत उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आरकैट वनस्थली के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा तथा उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने औद्योगिक भागीदारों के साथ सहयोग प्रदान करेगा।

Q6. अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के तहत ‘राजस्थान मिलेट्स कॉनक्लेव 2023’ का आयोजन किया जा रहा है?

(a) दुर्गापुरा, जयपुर

(b) मंडोर, जोधपुर

(c) रामगंज, कोटा

(d) नाथद्वारा, राजसमन्द

Answer: A

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के तहत राज्य में 13 व 14 मार्च, 2023 को राजस्थान मिलेट्स कॉनक्लेव का आयोजन राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में किया जाएगा।
बाजरा के क्षेत्र एवं उत्पादन में राजस्थान का देशभर में प्रथम स्थान है। देश में बाजरा क्षेत्रफल में राजस्थान का हिस्सा 57.10 प्रतिशत है तथा उत्पादन में 41.71 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसी तरह राष्ट्र में ज्वार के क्षेत्रफल एवं उत्पादन में राज्य का तीसरा स्थान है।

Q7. उद्योग एवं वाणिज्‍य विभाग के तत्वावधान में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 23 व 24 सितंबर, 2023

(b) 26 व 27 मार्च, 2023

(c) 25 व 26 अगस्त, 2023

(d) 23 व 24 मार्च, 2023

Answer: A

जयपुर में 23 और 24 सितंबर को इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। 
वर्ष 2023-24 के बजट में इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा की थी। 
उद्योग विभाग और राजस्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन के लिए गहलोत ने 5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
सितम्बर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में राजस्थानी गौरव, साहित्य, व्यापार, परंपरा, संगीत, कला, संस्कृति, सामाजिक कल्याण, उद्यम, खान-पान एवं मनोरंजन आदि विषयों पर दिलचस्प सत्रों का आयोजन होगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!