राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) श्री कमलकांत वर्मा

(B) इन्द्रजीत महांति

(C) बी.डी. कल्ला

(D) श्री मिलापचंद जैन

Answer: A

राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश श्री कमलकांत वर्मा थे।

राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 29 अगस्त 1949 को राजस्थान उच्च न्यायालय अध्यादेश, 1949 के तहत की गई थी।

प्रथम मुख्य न्यायाधीश कमलकान्त वर्मा एवं 11 अन्य न्यायाधीशों को महाराजा मानसिंह ने शपथ दिलवाई।

राजस्थान उच्च न्यायालय में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित 50 न्यायाधीश के पद स्वीकृत है।

पी. सत्यनारायण राव समिति (सदस्य – पी. सत्यनारायण राव, वी. विश्वनाथन, बी. के. गुप्ता) की सिफारिश पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर की बेंच 1958 में समाप्त कर दी गयी।

सन् 1977 में पुन: जयपुर बेंच की स्थापना की गयी।

7वें संशोधन अधिनियम 1956 द्वारा संसद को अधिकार दिया गया कि वह दो या अधिक राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए साझे उच्च न्यायालय का भी गठन कर सकती है।

  NOTE: भारत के संविधान के अनुच्छेद 214 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा।

Leave a Comment

x