Rajasthan Current Affairs MCQ 9 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 9 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 9 March 2023

Q1. राजस्थान के किस जिले में कुपोषित बच्चों के लिए मिशन आर्या के तहत “मिशन भीम प्रोजेक्ट” चलाया जा रहा है?

(A) करौली

(B) धौलपुर

(C) कोटा

(D) दौसा

Answer: D

राजस्थान के दौसा जिले में कुपोषित बच्चों के लिए मिशन आर्या के तहत भीम प्रोजेक्ट – 8 का संचालन किया गया।

Q2. हनुमानगढ़ के जोखिया साउथ ब्लॉक और खुनजा नॉर्थ ब्लॉक में किस खनिज के भंडार मिले हैं?

(A) यूरेनियम

(B) अभ्रक

(C) पोटाश

(D) एलुमिनियम

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 8 March 2023

Q3. ई-संजीवनी सम्बन्धित है-

(A) टेली एक्स-रे

(B) टेलीस्कूलिंग

(C) टेलीकन्सलटेशन

(D) ऑनलाइन डोक्यूमेंट वेरीफिकेशन

Answer: C

ई-संजीवनी देश के डॉक्टरों के मध्य टेलीमेडिसिन सेवा है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारंपरिक प्रत्यक्षतः परामर्श का विकल्प प्रदान करती है। ई-संजीवनी आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का महत्त्वपूर्ण अंग है। 

Q4. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मार्च

(B) 7 मार्च

(C) 18 मार्च

(D) 5 सितंबर

Answer: A

 हर वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन होता है। यह दिन महिलाओं को समाज में बराबरी और लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है। 

इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए थीम "डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी" (DigitALL: Innovation and technology for gender equality) तय की गई है।

Q5. कौनसे जिले में 14 से 16 जुलाई 2023 को डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा?

(A) अजमेर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) कोटा

Answer: C

जयपुर में 14 से 16 जुलाई 2023 को डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का आयोजनकिया जाएगा।

Q6. श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति की कौनसी ग्राम पंचायत “तीसरी चिरंजीवी ग्राम पंचायत” घोषित हुई है?

(A) भादवांवाला

(B) 30 पीएसए

(C) श्रीविजयनगर

(D) उपरोक्त सभी

Answer: C

गंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्रीविजयनगर “तीसरी चिरंजीवी ग्राम पंचायत” घोषित हुई है।

Leave a Comment

x