WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 8 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 8 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 8 March 2023

Q1. राज्य के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के प्रयास में, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला 4 और 5 जनवरी 2023 को में आयोजित किया गया।

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

Answer: B

संभाग स्तरीय मेगा जॉब मेला 4 व 5 जनवरी 2023 को उदयपुर में आयोजित किया गया। मेगा जॉब फेयर में डूंगरपुर सहित उदयपुर संभाग के सभी जिलों के युवाओं को रोजगार देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

Q2. संगरीया सांचौर सांथलपुर ग्रीन फील्ड अन एक्सप्रेसवे जिससे होकर नहीं गुजरता है, वह है-

(A) जैसलमेर

(B) बाड़मेर

(C) श्रीगंगानगर

(D) बीकानेर

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 5 March 2023

Q3. ’मिशन बुनियाद कार्यक्रम’ का आरंभ कब हुआ?

(A) 11 जुलाई, 2022

(B) 5 सितंबर, 2022

(C) 26 जनवरी, 2022

(D) 20 फरवरी, 2022

Answer: B

5 सितम्बर 2022 को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शिक्षा संकुल में राज्य के स्कूली बच्चों के लिए मिशन ‘बुनियाद’का शुभारम्भ किया। मिशन बुनियाद को राजस्थान सरकार द्वारा चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (CIFF), कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाउंडेशन), जी.डी.आई. पार्टनर्स तथा कोंन्वेजीनियस के सहयोग से शुरू किया गया है।

Q4. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पाद सबल याजन के तहत दुग्ध उत्पादकों के लिये ₹__प्रति लिटर अनुदान प्रदान किया जाता है।

(A) 5

(B) 7

(C) 2

(D) 4

Answer: A

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत अनुदान राशि को 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

Q5. बाल मित्र योजना का उद्देश्य____से प्रभावित बच्चों को सहायता देना है।

(A) कुपोषण

(B) अन्धापन

(C) बाल मजदूरी

(D) लैंगिक उत्पीड़न

Answer: D

Q6. ‘पढ़ना लिखना अभियान’ के लिए न्यूनतम आयु सीमा____वर्ष है।

(A) 17

(B) 19

(C) 15

(D) 12

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

Q7. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ था?

(A) 1949 में

(B) 1950 में

(C) 1952 में

(D) 1953 में

Answer: B

Q8. राजस्थान के खिलाड़ी, धनंजय दर्जी, जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) फुटबाल

(D) बैडमिंटन

Answer: C

‘नेमिनाथ बारहमासा’ के रचियता हैं

निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को ‘भेरीं’ भी कहा जाता है?

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!