चावंड महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?

(A) 15

(B) 12

(C) 16

(D) 20

Answer: B

चावंड महाराणा प्रताप की 12 वर्षों तक राजधानी रही।

Explanation:

  • चावंड महाराणा प्रताप की 12 वर्षों तक राजधानी रही। महाराणा प्रताप के अतिम 12 वर्ष और उनके उत्तराधिकारी महाराणा अमरसिंह के राजकाज के प्रारम्भिक 16 वर्ष चावंड में बीते।
  • हल्दीघाटी युद्ध (21 जून 1576) के बाद महाराणा प्रताप ने 1585 . में चावंड में अपनी नई राजधानी की स्थापना की थी।
  • NOTE: चावंड लगभग 28 वर्षों तक मेवाड़ की राजधानी रही थी। यहाँ महाराणा प्रताप ने चामुंडा माता का मंदिर बनवाया।


ये भी पढ़ें:

आहड़ सभ्यता के उत्खनन में बस्तियों के कितने स्तर मिले हैं?
किस ग्रंथ में चंदबरदाई को छप्पयों का राजा कहा गया है?
52 युद्धों का विजेता किस शासक को कहा जाता है?
आबू के परमार वंश का संस्थापक कौन था?
गिंगोली का युद्ध कब हुआ था?
कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी?
किस चौहान शासक ने ‘प्रताप लंकेश्वर’ की उपाधि धारण की थी?
गुर्जर-प्रतिहारों की 26 शाखाओं में सबसे प्राचीन शाखा कौनसी है?
राजस्थान के किस नगर में ‘ओरिएण्टल रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ स्थित है?
जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया?

Leave a Comment