WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘भयंकर पचासा’ पवनें संबंधित हैं

(A) पछुवा पवनों से

(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से

(C) ध्रुवीय पवनों से

(D) व्यापारिक पवनों से

Answer: A

भयंकर पचासा’ पछुवा पवनों से संबंधित हैं।

गरजती चालीसा और प्रचंड पचासा एक सर्कंपोलर/परिध्रुवीय झंझा पथ और एक पश्चिमी महासागर वर्तमान क्षेत्र में स्थित है, जिसे आमतौर पर पश्चिम पवन बहाव या सर्कंपोलर/परिध्रुवीय धारा कहा जाता है।

पछुआ पवनें दोनों गोलार्द्धों (उत्तरी और दक्षिण) में 35 से 60 डिग्री अक्षांशों के बीच चलती हैं.

पृथ्वी के दोनों गोलार्धो में उपोष्ण उच्च वायु दाब कटिबंधो से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटीबंधो की ओर बहने वाली स्थायी हवाओ को इनकी पश्चिम दिशा के कारण पछुआ पवन कहा जाता है।

पुराने दिनों में, नाविकों ने उन्हें गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा और चीखती साठा का दशक कहा, क्योंकि ये पवनें बहुत शोर का माहौल बनाती हैं और उनके लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं थीं।

NOTE: उत्तरी गोलार्ध में ये दक्षिण-पश्चिम से उत्तर -पूर्व की ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में उत्तर – पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर बहती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!