WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में मनरेगा में अब 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार

राजस्थान में मनरेगा में अब 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार: राजस्थान सरकार प्रदेश में आमजन को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले प्रदेश के परिवारों को अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मिलेगा।

मुख्य बिंदु

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ 675 करोड़ रुपए का भी बजट प्रावधान किया है।
  • महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस पूर्ण करने के बाद परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थायी रूप से अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त कथौड़ी एवं सहरिया समुदाय तथा विशेष योग्यजनों को भी 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई है। इस निर्णय से श्रमिक परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा। 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

नरेगा योजना को 2 अक्टूबर 2005 को पारित किया गया था। भारत में इसकी शुरुआत सबसे पहले 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुआ था।

2 अक्टूबर 2009 को NREGA (National Rural Employment Guarantee Act) अधिनियम का नाम बदलकर MGNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) कर दिया गया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!